तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग

0
तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग
तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग

कथित तौर पर यह होटल यूके में पोर्ट्समाउथ हार्बर के पास स्थित हैImage Credit source: Instagram/@exploringwithjosh

जब भी छुट्टियों की प्लानिंग की बात आती है, तो सही होटल का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि, आरामदायक बिस्तर से लेकर खिड़की के बाहर के खूबसूरत नजारे तक, ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे शायद ही कोई कम्प्रोमाइज करेगा. लेकिन क्या आप कभी समंदर के बीच तैरते हुए होटल में ठहरने की कल्पना की है. सुनने में यह एक सपने जैसा लगता है, लेकिन इन दिनों ऐसे ही एक होटल ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसे लेकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ट्रैवल व्लॉगर जोश ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि वह हाल ही में 7 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) के एक परित्यक्त तैरते हुए होटल में गए थे. इसमें जोश होटल का दौरा करते हुए दिखाई देते हैं, जो 5 साल पहले बंद हो गया था.

वीडियो की शुरुआत जोश के नाव में बैठकर होटल पहुंचने तक होती है. वह दावा करते हैं कि यह इमारत 5 साल पहले बंद हो गई थी. उन्होंने आगे बताया कि होटल में एक लाइटहाउस भी है, जिसे बार में बदल दिया गया. वीडियो में उन्होंने बैठने की जगह की झलक भी दिखाई. जोश के मुताबिक, यह इमारत प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युद्ध रक्षा किला हुआ करती थी. कथित तौर पर यह होटल यूके में पोर्ट्समाउथ हार्बर के पास स्थित है.

इसके बाद जोश होटल के कमरे से लोगों को रूबरू करवाते हैं. फिर वह एक खाली बार में चले जाते हैं. कथित तौर पर इस होटल में एक रात रुकने का किराया 700 डॉलर (59 हजार रुपये से अधिक) तक था. जोश का दावा है कि वह पिछले एक दशक से ऐसे ही परित्यक्त जगहों की खोज कर रहे हैं.

@exploringwithjosh इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को अब तक 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है, लेकिन कई यूजर्स यह सोचकर हैरान हैं कि पांच साल से खाली पड़ा यह होटल अभी भी इतनी अच्छी हालत में कैसे है.

एक यूजर ने पूछा, क्या यह भूतिया होटल है. दूसरे यूजर ने कहा, आज भी इतना साफ कैसे हो सकता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, इस जगह को स्पिट बैंक फोर्ट कहा जाता है, जो इंग्लैंड के दक्षिण में सोलेंट में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस ने आखिरी 6 गेंदों पर पलटा मैच, पॉइंट्स टेबल में बनी नंबर-1 – भारत संपर्क| बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल का बड़ा फैसला, ग्लैमर से अध्यात्म की ओर चल पड़ीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन – भारत संपर्क न्यूज़ …| किचन में छिपा है चमकती त्वचा का राज, ये चीजें हैं बेहतरीन एक्सफोलिएटर| तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग