बीच सड़क पिकनिक मना रहे थे लोग, पीछे से JCB ने आकर खराब किया सीन | Group of people…

0
बीच सड़क पिकनिक मना रहे थे लोग, पीछे से JCB ने आकर खराब किया सीन | Group of people…
बीच सड़क पिकनिक मना रहे थे लोग, पीछे से JCB ने आकर खराब किया सीन

फनी वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram

आज के समय में अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे. यहां आए दिन कुछ ना कुछ चीजें वायरल होती रहती है. जिसे देखने के बाद हैरानी होती है, तो वहीं कई दफा ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. वहीं कई बार हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने के मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच वायरल हो रहा है. जहां सड़क किनारे पार्टी कर रहे लोगों के साथ खेल हो गया.

हम सभी जानते हैं कि खुद को रिफ्रेश करने के लिए लोग पिकनिक पर जाते हैं. इसके ज्यादातर लोग पार्क या किसी पर्यटन स्थल का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई सड़क पर पार्टी मनाना शुरू कर दे, सुनने में आपको ये बात जरूर अजीब लग रही हो लेकिन ये पूरी तरीके से सच है और इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें यार-दोस्त सड़क के किनारे पार्टी कर रहे थे और फिर उनके साथ जो हुआ उसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग सड़क किनारे मजे से बैठे हुए नजर आ रहे हैं. अपनी सेफ्टी के लिए उन्होंने बकायादा दरी बिछा रखी है और वहां मजे से एजॉय कर रहे हैं. तीनो मिलकर अपनी पार्टी में मस्त है और सभी मूवी देख रहे हैं, लेकिन इसी दौरान JCB आती है औक उनके ऊपर सीमेंट पलट देती है. ये सारी चीजें इतनी जल्दी होती है कि तीनों को कुछ समझ नहीं आता और उनका चेहरा लैपटॉप सबकुछ सीमेंट में सनकर रह जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mohand_shdafny नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ खुद को फेमस करने के लिए ये कंटेंट क्रिएट किया गया है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग ना जाने क्या-क्या कर रहे हैं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…| Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क| तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क