जमे हुए झरने के नीचे खड़े थे लोग, अचानक एक टन बर्फ आ गिरी उन पर, रोंगटे खड़े कर देगा…

0
जमे हुए झरने के नीचे खड़े थे लोग, अचानक एक टन बर्फ आ गिरी उन पर, रोंगटे खड़े कर देगा…
जमे हुए झरने के नीचे खड़े थे लोग, अचानक एक टन बर्फ आ गिरी उन पर, रोंगटे खड़े कर देगा Video

पर्यटकों के ऊपर आ गिरी एक टन वजनी बर्फImage Credit source: Instagram/@livingchina

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इसमें कई लोगों को एक जमे हुए झरने के नीचे बर्फ में खड़े होकर मस्ती करते हुए दिखाया गया है. लेकिन अगले ही पल वहां एक भयानक हादसा हो गया और हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया.

ये वीडियो चीन का है. दिल दहला देने वाली यह घटना 5 जनवरी को शान्शी के शीआन स्थित हेइशांचा झरने में हुई, जब वाटरफॉल के नीचे मस्ती कर रहे पर्यटकों के ऊपर अचानक एक टन से अधिक वजनी बर्फ आ गिरी.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच जाती है. पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए फौरन दौड़ लगा देते हैं. लेकिन उनमें से एक शख्स बर्फ की चपेट में आकर जख्मी हो गया. इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन इलाके में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. ये भी देखें: 34 साल से इस मामले में अव्वल है चीन, सातवें नंबर पर है भारत

पर्यटकों के ऊपर आ गिरी एक टन वजनी बर्फ, देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर @livingchina नाम के पेज से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, बेहद खतरनाक है इस तरह का बर्फीला झरना. ऐसी जगहों पर आपको सुरक्षित दूरी बनाए रखनी चाहिए. वीडियो देखकर नेटिजन्स सहमे हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, लोग ऐसी जगहों पर बच्चों के साथ जाते क्यों हैं. इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है. दूसरे यूजर का कहना है, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि बर्फ के नीचे और भी कुछ लोग दबे हुए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि इस भयानक हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ. ये भी देखें: इंसान ही नहीं जानवर भी करते हैं सुसाइड! वायरल हुआ बकरी का शॉकिंग Video

6 साल पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

बताया जाता है कि इसी तरह की एक दुर्घटना 2019 में बर्फ के झरने में हुई थी. तब नौ लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक को फ्रैक्चर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क