अंकल की ताकत और बैलेंस देख हैरान हुए लोग, कहा धरती पर आ गया असली ‘बाहुबली’ | Viral…


अंकल का हैरान कर देने वाला वीडियो Image Credit source: X
अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो इस बात को अच्छे से समझते होंगे कि यहां आए दिन कुछ ना कुछ लोगों के बीच किस्सा वायरल होता रहता है. जिन्हें देखने के बाद लोगों को मजा आता है और ऐसी चीजों को हम लोग जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. इसके अलावा कुछ वीडियो होते हैं, जो लोगों के हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. शख्स बड़े ही आराम से साइकिल को चलाते हुए अपने मंजिल की तरफ चलता हुआ जा रहा है, लेकिन उसके कंधे पर जो चीज रखी है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
वायरल हो रहा ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यहां एक शख्स अपने आप को साइकिल के साथ बैलेंस करते हुए, अपने कंधे पर लकड़ी का भारी टुकड़ा लेकर कहीं जा रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों उसे कंधे पर कोई भारी-भरकम लकड़ी नहीं कोई गमछा रखा हो. जिसे वो अपने कंधे पर आराम से रखकर साइकिल पर चलता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल मजे से साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि उनके कंधे पर एक बड़ा सी लकड़ी रखी हुई है. जिसको लेकर भी चलना अपने आप में एक बड़ा टास्क है, लेकिन अंकल उसे बड़े ही तरीके से कंधे पर कैरी करते हुए साइकिल से जाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर lovesutta नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब ये कौन सा नया तरीका आ गया मार्केट में.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ कुछ भी कहो अंकल में टैलेंट तो अल्टा प्रो मैक्स प्लस है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ कुछ भी कहो अंकल में टैलेंट तो अल्टा प्रो मैक्स प्लस है.’ एक दूसरे यूजर का कहना है कि यह कभी मत कहना कि इंडिया में में कुछ भी असंभव है.