महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, चुनाव बाद यहां 30% तक बढ़ गईं कीमतें…- भारत संपर्क

0
महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, चुनाव बाद यहां 30% तक बढ़ गईं कीमतें…- भारत संपर्क
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चुनाव बाद यहां 30% तक बढ़ गईं कीमतें

महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!Image Credit source: Pixabay

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही दूध से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. अमूल, मदर डेयरी और पराग ने जहां दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं अब एक कांग्रेस शासित राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई है. राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले राज्य स्तरीय टैक्स में संशोधन किया है.

कांग्रेस शासित कर्नाटक में राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले सेल्स टैक्स में बढ़ाने का फैसला किया है. टैक्स की ये नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.

पेट्रोल डीजल की नई कीमत

कर्नाटक राज्य सरकार ने पेट्रोल पर बिक्री कर की दर बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत करने का फैसला किया है. जबकि डीजल पर बिक्री कर की दर बढ़ाकर 18.44 प्रतिशत कर दी गई है. पहले पेट्रोल पर सेल्स टैक्स की दर 25.92 प्रतिशत थी, जबकि डीजल पर राज्य सरकार 14.3 प्रतिशत टैक्स लिया करती थी. कर्नाटक सेल्स टैक्स विभाग ने शनिवार को टैक्स की दर बढ़ाने का ऐलान किया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें

टैक्स में इस बढ़ोतरी के बाद अब राज्य में पेट्रोल 3 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. राज्य की राजधानी बेंगलुरू में अब पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.94 रुपए प्रति लीटर होगी.

इससे पहले बेंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल कीमत 85.93 रुपए प्रति लीटर थी. पेट्रोल और डीजल पर इससे पहले टैक्स की दर को नवंबर 2021 में संशोधित किया गया था.

सरकार को होगी 2800 करोड़ तक की कमाई

पेट्रोल और डीजल पर टैक्स की इस दर को बढ़ाने के बाद राज्य सरकार को 2500 से 2800 करोड़ रुपए राजस्व मिलने की उम्मीद है. राज्य में करीब 5,000 पेट्रोल पंप हैं, जहां तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को मशीनों में रीकैलिब्रेट कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क