ईरान इजराइल वॉर के कारण महंगा होगा पेट्रोल डीजल, क्रूड ऑयल…- भारत संपर्क
क्या बढ़ जाएंंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? Image Credit source: Freepik
ईरान-इजराइल युद्ध के चक्कर में दुनियाभर में तेल संकट का खतरा मंडराने लगा है. मिडल ईस्ट में टेंशन बढ़ती जा रही है जिस कारण कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार सुबह WTI Crude 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा है, जबकि Brent Crude Oil 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.72 डॉलर पर कारोबार कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का असर भारत में भी होने की संभावना है. आशंका है कि क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. ऐसे में जानते हैं भारत में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव.
देश महानगरों में क्या है तेल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 97.81 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, यहां लोगों को डीजल की कीमतों में 35 पैसे की राहत मिली है. यहां डीजल 92.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
100 डॉलर पर जाएंगे कच्चे तेल के दाम?
मौजूदा समय में खाड़ी देशों का तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है. जानकारों का मानना है कि अगर युद्ध लंबा खींचता है तो कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.कच्चे तेल की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल सकती है.
इसका मतलब है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल यानी खाड़ी देशों के तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकती है. यानी ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 10 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा देखने को मिल सकता है. दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में भी तेजी देखने को मिलेगी और दाम 95 डॉलर प्रति बरैल पहुंच सकते हैं.