पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवक को पीटा- भारत संपर्क
पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवक को पीटा
कोरबा। दशहरा के दिन धक्का-मुक्की को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों ने एक युवक की पिटाई कर दी। घटना में युवक का सिर फट गया उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना कटघोरा थानांतर्गत लखनपुर की है। रवि साहू नाम का युवक दशहरा उत्सव देखने गया था। रावण दहन के दौरान आसपास काफी भीड़ खड़ी थी। इसी बीच रवि साहू से बाजू में खड़े युवकों के साथ धक्का-मुक्की हुआ। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दूसरे पक्ष में शामिल युवक कटघोरा के एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं। उन्होंने रवि साहू के साथ मारपीट की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।