फोटोग्राफर हुआ चोरी का शिकार- भारत संपर्क

फोटोग्राफर हुआ चोरी का शिकार
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। सीतामणी रोड पर खड़ी बाइक से कैमरा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मोतीसागर पारा कुंज नगर में रहने वाले सोहन केवट फोटोग्राफी का काम करता है। वह प्रकाश केवट नाम के व्यक्ति से किराए पर फोटोग्राफी का सामान लिया था। एक मई को फोटोग्राफी करने के लिए बरमपुर गया था। वह बाइक से सीतामणी रोड स्थित बजरंग टॉकिज के पास एक मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने के लिए रूका और बाइक को खड़ी किया। बाइक पर झोला में कैमरा, एडापटर, बैटरी, एलईडी, चार्जर, मेमोरी सहित अन्य सामान रखा था। वापस लौटते समय बाइक पर रखा झोला नहीं था।