कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, अब तक 19 की…- भारत संपर्क

0
कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, अब तक 19 की…- भारत संपर्क

सोमवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 से अधिक लोग घायल है। मरने वालों में 18 महिलाएं हैं, इनमें मां बेटी सहित तीन बच्चियों भी है। हादसे के वक्त पिकअप में करीब 35 लोग सवार थे । यह सभी लोग तेंदु पत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। दावा किया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे वाहन खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई । और मृतकों की संख्या फिर बढ़ती चली गई। यह सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने से सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। काम खत्म करने के बाद दोपहर करीब 2:00 बजे यह गांव लौट रहे थे। इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 से अधिक घायल है, जिनमे से चार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह सभी आदिवासी समाज से हैं।

यह दुर्घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ । इधर दुर्घटना के बाद मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंच गए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और सभी के बेहतर इलाज की बात कही। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह कम विष्णु देव साय, अमर अग्रवाल सहित सभी बड़े नेताओं ने शोक और संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क