तमनार रोड में लोगों से भरी पीकअप पलटी, हादसे में 20 लोग घायल, कई…- भारत संपर्क

0
तमनार रोड में लोगों से भरी पीकअप पलटी, हादसे में 20 लोग घायल, कई…- भारत संपर्क

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के तमनार रोड में सड़क दुर्घटना की खबर समाने आई है. पीकअप पलटने से उस पर सवार करीब 20 महिला और पुरुष घायल हुए है. मिली जानकारी के अनुसार बहिरकेला से लगभग 30 लोग पीकअप पर सवार होकर तमनार जांजगीर छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी झारियापाली देवगढ़ के बीच पीकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है की पीकअप में 30 लोग सवार थे, जिसमें से लगभग 20 महिला और पुरुष घायल हुए, जिन्हें घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घरघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉप की टीम घायलों को त्वरित इलाज मुहैया कराया. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है.

Previous articleRaigarh News: विदेशी शाराब दुकान के सुपरवाइजर से मारपीट सिर पर फोड़ी बोतल…. 
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…| मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO