कुआंभट्टा क्षेत्र में गंदगी का अंबार, लोग परेशान- भारत संपर्क

0

कुआंभट्टा क्षेत्र में गंदगी का अंबार, लोग परेशान

कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 25 नेहरू नगर के अंतर्गत आने वाले कुआंभट्टा क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में कई क्षेत्रों में गंदगी का देर लग रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। इस आबादी वाले क्षेत्र का विस्तार होने के साथ यहां व्यवसाय गतिविधियां भी बढ़ी है। ऐसे में हर रोज संबंधित क्षेत्र से अलग-अलग प्रकार का कचरा निकाल रहा है। नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था दे रखी है। इसके पीछे मकसद दिया है कि किसी भी कीमत पर कचरा बाकी ना रहे और नियमित रूप से उसका उठाव हो सके। इन सब के बावजूद देखने को मिल रहा है कि कुआं भट्ट में प्रेस क्लब के सामने से होकर बालाजी मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर साफ सफाई को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। कई जगह पर अरसे से साफ सफाई नहीं हो रही है। इसके कारण गंदगी का ढेर लगता जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क