मध्य प्रदेश में हेलिकॉप्टर से ‘तीर्थ यात्रा’, इन जगहों के लिए मिलेगी सुविधा… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश में हेलिकॉप्टर से ‘तीर्थ यात्रा’, इन जगहों के लिए मिलेगी सुविधा… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की तरह मध्य प्रदेश सरकार भी कई तीर्थ स्थलों के लिए जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. पहले यह सेवा जबलपुर से चित्रकूट, इंदौर से उज्जैन और ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग और ग्वालियर से ओरछा-पीतांबरा पीठ के लिए शुरू की जाएगी. प्रदेश के सुदूर क्षेत्र के मरीजों के लिए सरकार ‘मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस’ सेवा भी शुरू करेगी. इससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए लाया जाएगा.
राज्य विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने मोहन यादव सरकार की इन योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की तरह जबलपुर से चित्रकूट के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू होगी, जो एक ही दिन में तीर्थ स्थल के दर्शन करवा कर यात्री को वापस उसके मूल जगह तक पहुंचा देंगे.
किन जगहों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा?
जबलपुर से चित्रकूट के अलावा इंदौर से उज्जैन और ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग और ग्वालियर से ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर एवं पीतांबरा पीठ दतिया के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उज्जैन में हाईटेक सुविधओं से युक्त एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें

एयरपोर्ट बनने से बाबा महाकाल की नगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी. रीवा हवाई पट्टी को भी हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी तरह ‘मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस’ सेवा प्रारंभ कर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए लाया जाएगा.
मोहन सरकार की अन्य योजनाएं
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अभिभाषण में कहा कि मोहन यादव सरकार की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्सेज शुरू किए जाने का लक्ष्य है. भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शहडोल, मंडला, बालाघाट, खजुराहो एवं सागर में नए आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार प्रत्येक जिला अस्पताल और सिविल अस्पतालों को एक-एक शव वाहन उपलब्ध कराए जाने का फैसला भी लिया गया है.
अगले वित्तीय वर्ष में शुरू होगी सर्विस
सरकार के सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार प्राइवेट ऑपरेटरों से हेलिकॉप्टर सर्विस के लिए अनुबंध करेगी. उचित किराए के साथ हेलिकॉप्टर से तीर्थ यात्रा की सर्विस शुरू की जाएगी. सरकार की योजना है कि अगले वित्तीय वर्ष में यह सर्विस शुरू कर दी जाए, ताकि तीर्थ यात्रियों को इसका लाभ मिल सके. एयर एंबुलेंस के लिए भी सरकार प्राइवेट ऑपरेटरों से अनुबंध करके यह सुविधा उपलब्ध कराएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क