21 मई को हज पर जाने वाले जायरीनों का किया जाएगा सम्मान- भारत संपर्क

0

21 मई को हज पर जाने वाले जायरीनों का किया जाएगा सम्मान

कोरबा। हज यात्रा में जाने वाले जायरीनों का सुन्नी मुस्लिम जमात के तरफ से इस्तेकबालिया (सम्मान समारोह) प्रोग्राम आयोजित किया गया है। प्रोग्राम 21 मई को दोपहर 12 बजे से जामा मस्जिद में किया जाएगा । हाजी अखलाक की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी हज पर जाने वाले यात्रियों को एहराम, तस्बीह व किताब दिया जाएगा व लोगों हज की जानकारी दी जाएगी। शब्बीर अहमद असरफी ने बताया कि साल 628 में पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपने 1400 अनुयायियों के साथ एक यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा ही इस्लाम की पहली तीर्थयात्रा बनी जिसे बाद में हज कहा गया। हर साल दुनियाभर से सभी मुस्लिम सऊदी अरब हज के लिए पहुंचते हैं। हज में पांच दिन लगते हैं और ये बकरीद यानी ईद उल अज़हा के नमाज़ और कुर्बानी के बाद पूरी होती है। जुम्मन खान रिज़वी ने बताया कि इस्लामी मान्यता के मुताबिक हज हर मुस्लिम पर फर्ज है। जिसे पूरी जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहिए, लेकिन इसमें कुछ लोगों को छूट दी गई है। दरअसल इस्लाम में बताया गया है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। और साथ ही समाज के लोगो से अपील किया है की इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा लोग आये प्रोग्राम को कामयाब बनाये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क