हाथ में पिस्टल और ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने छुपकर बचाई जान, 6 घंटे बाद…
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार.
बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक व्यक्ति और उसके बेटे ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई. अधिकारी ने कहा कि हालांकि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ और पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान बीरबल शॉ और उसके बेटे शिव शंकर कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह घटना रविवार को करीब 11 बजे रहुई इलाके में हुई, जब बीरबल शॉ और शिव शंकर कुमार का अपने पड़ोसी संतोष कुमार और उनकी मां सुशीला देवी से किसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया. पुलिस को सूचना मिली कि पिता-पुत्र संतोष कुमार और उनकी मां की पिटाई कर रहे हैं.
कड़ी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र गिरफ्तार
पिता-पुत्र ने स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में गोली चलाई. पुलिसकर्मी घायल सुशीला देवी को ले गए. दरअसल पिता-पुत्र ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को बंदूक की नोंक पर घंटों नाच नचाया. बयान में कहा गया है, बार-बार आत्मसमर्पण करने के अनुरोध के बावजूद उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं. हालांकि, पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए. बाद में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
सिलेंडर में आग लगाकर फैलाई दहशत
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले बीरबल साव की पुत्र की मौत दिल्ली में हो गई थी. जिसके बाद वह काफी तनाव में चल रहा था. इसके पूर्व भी पिता पुत्र ने सिलेंडर में आग लगाकर आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी थी. वहीं रविवार को बीरबल और उसका पुत्र शंकर दोनों ने अपने ही पड़ोसी महिला के ऊपर डायन का आरोप लगाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया.
पिता-पुत्र ने घंटों उत्पात मचाया
इसके बाद बंदूक की नोक पर पिता-पुत्र ने घंटों उत्पात मचाया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस ने घर को घेर कर काफी मशक्कत के बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुत्र की गिरफ्तारी करने में भी पुलिस के पसीने छूट गए. समझाने के दौरान पुलिसकर्मियों पर भी दोनों ने फायरिंग कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.
इस दौरान घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिल को भी उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के पहुंचने के बाद पुत्र की भी गिरफ्तारी की गई और उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया. 6 घंटे के अंदर पिता पुत्र की गिरफ्तारी हुई.