पिटबुल ने आवारा कुत्ते को नोच खाया, मालकिन खड़े होकर देखती रही तमाशा, वीडियो वायरल
पिटबुल ने आवारा कुत्ते पर बेरहमी से किया हमलाImage Credit source: Instagram/@streetdogsofbombay
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हाल ही में एक भयावह घटना घटी. यहां एक पिटबुल ने आवारा कुत्ते पर बेरहमी से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में पिटबुल को आवारा कुत्ते पर कहर बनकर टूटते हुए और बुरी तरह काटते हुए देखा जा सकता है. पिटबुल की मालकिन वहीं खड़ी थी, लेकिन पूरे समय उसे हटाने के बजाय खड़ी होकर बस तमाशा देखते रही. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भड़के हुए हैं और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कथित तौर पर यह घटना औरंगाबाद के चेतनानगर में हुई. @streetdogsofbombay इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने दावा किया कि लापरवाह पिटबुल मालकिन के कारण एक और आवारा कुत्ता खौफनाक हमले का शिकार हो गया. यूजर ने आगे कहा, यह अकेली घटना नहीं है. इससे पहले भी मालिक के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव के कारण कई आवारा कुत्ते अपनी जान गंवा चुके हैं.
आवारा कुत्ते को गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटबुल अपनी मालकिन की मौजूदगी में आवारा कुत्ते को बेरहमी से नोच रहा है और महिला उसे रोकने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं कर रही है. बताया जा रहा है जिस आवारा कुत्ते पर हमला हुआ, वो पिल्लों को दूध पिलाने वाली मां है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीडियो में आप देखेंगे कि वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति ईंट से पिटबुल को मारकर उसे आवारा कुत्ते से दूर करने की कोशिश भी करता है, लेकिन कुत्ते की मालकिन मुड़कर उस पर ही भड़क जाती है और कहती है- वह दोबारा ऐसा न करे.
मालकिन की मौजूदगी में पिटबुल ने आवारा कुत्ते को बुरी तरह नोच खाया
वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिटबुल मालिकन के खिलाफ पहले भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. यह भी दावा किया कि महिला को किसी पॉलिटिशियन का सपोर्ट हासिल है, इसलिए उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर भड़के हुए हैं और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है, ये बेचारे आवारा जानवर प्यार और सुरक्षा के हकदार हैं, न कि डर और दर्द के. महिला का बर्ताव सिर्फ उपेक्षा नहीं, बल्कि क्रूरता है.