PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क

0
PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क

दबंग दिल्ली-जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीते मैच. (फोटो- PKL)
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के नौवें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 41-34 से हराकर अपनी जीत की शुरुआत की. विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली के कप्तान आशू मलिक ने 15 अंकों के साथ स्टार बनकर उभरे, जबकि बेंगलुरू बुल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता
दिल्ली की जीत में आशू के अलावा नीरज नरवाल (7 अंक) और डिफेंस में फजल अतराचली व सौरव नांदल (3-3 अंक) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. दूसरी ओर, बेंगलुरू बुल्स के लिए आकाश मलिक (8 अंक) और अलीरेजा मीरजाइन (10 अंक) ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन स्टार रेडर आकाश शिंदे (3 अंक) का फीका प्रदर्शन उनकी हार का एक बड़ा कारण रहा. मैच की शुरुआत से ही दिल्ली ने आक्रामक रुख अपनाया. तीसरे मिनट में 2-1 की बढ़त लेने के बाद दिल्ली के डिफेंडरों ने डू-ऑर-डाई रेड में आकाश शिंदे को आउट कर अपनी मंशा साफ कर दी. पांचवें मिनट में आशू मलिक ने सुपर रेड के साथ स्कोर को 6-1 कर बुल्स पर दबाव बनाया. इसके बाद दिल्ली ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले आलआउट के साथ 10-3 की बढ़त हासिल की.

बुल्स ने वापसी की कोशिश की, जब योगेश ने आशू को आउट किया और आशीष ने नवीन को किक के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया. लेकिन नीरज नरवाल ने धीरज को आउट कर दिल्ली को फिर से 8 अंकों की बढ़त दिलाई. हाफटाइम से पहले आशू ने सुपर-10 पूरा करते हुए स्कोर 21-11 कर दिया. दूसरे हाफ में दिल्ली ने अपनी लय बरकरार रखी. 31वें मिनट में बुल्स ने सुपर टैकल के जरिए दो अंक हासिल किए, लेकिन दिल्ली ने दूसरा आलआउट कर स्कोर 28-13 कर दिया. आखिरी. मिनटों में बुल्स ने जोरदार वापसी की कोशिश की और दिल्ली को एक बार आलआउट भी किया, लेकिन 7 अंकों का अंतर पाटना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ.
जयपुर पिंक पैंथर्स की रोमांचक जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पहले मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-36 से हराकर शानदार शुरुआत की. यह जीत जयपुर के लिए सीजन की पहली जीत है, जबकि पटना को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. जयपुर की जीत में नितिन धनखड़ ने 13 अंकों के साथ मुख्य भूमिका निभाई, जबकि अली समाधी ने 8 अंकों के साथ उनका शानदार साथ दिया. दूसरी ओर, पटना के लिए मनिंदर सिंह ने 15 अंकों की शानदार पारी खेली और अंत तक वापसी की कोशिश की, लेकिन स्टार रेडर अयान लोहचब का केवल 6 अंक हासिल कर पाना टीम के लिए महंगा साबित हुआ. सुधाकर एम ने 9 अंकों के साथ मनिंदर का अच्छा साथ दिया, लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं रहा. मैच की शुरुआत में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आईं, जिसके चलते जीत का अंतर 3 अंक का ही रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Job Tips for Freshers: रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक… इन 11 टिप्स से आसानी से…| Lokah Chapter 1 Controversy: मुश्किलों में फंसे ‘लोका चैप्टर 1’ के मेकर्स, ऐसा… – भारत संपर्क| Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…| PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क| क्यू आर कोड से अब मनरेगा कार्यों की मिलेगी पूरी जानकारी,…- भारत संपर्क