IIM Mumbai के सभी छात्रों का प्लेसमेंट, 47.5 लाख रुपये सर्वाधिक सालाना पैकेज


IIM mumbai के छात्रों को 100% प्लेसमेंट मिला है.
आईआईएम मुंबई के 2025 बैच का 100 फीसदी प्लेसमेंट मिला है. भारतीय प्रबंधन संस्थान की ओर से खुद इस बात की जानकारी दी गई है. संस्थान के मुताबिक बैच के सभी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. इसमें सबसे बड़ा पैकेज 47.5 लाख रुपये सालाना है.
IIM मुंबई के निदेशक प्रोफेसर मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष छात्रों को 10 प्रतिशत अधिक नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं, जबकि छात्रों के औसत वेतन में पांच प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. निदेशक के मुताबिक प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसमें टॉप छात्रों को 47.5 लाख का औसत सालाना पैकेज मिला, जबकि 20 प्रतिशत और शीर्ष 50 प्रतिशत छात्रों को 41.1 लाख और 34.1 लाख रुपये का सालाना औसत पैकेज मिला.
IIM मुंबई की लगातार बढ़ रही साख
भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई की 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कार्ड ये दर्शा रहा है कि उद्योग जगत में संस्थान की धाक लगातार बढ़ रही है. बढ़ते नेटवर्क, उन्नत पाठ्यक्रम और उद्योगों में सहभागिता के चलते छात्रों को प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज तिवारी के मुताबिक यह सफलता संस्थान के कठोर शैक्षणिक कार्यक्रम और छात्रों की योग्यता का प्रमाण है. उन्होंने यह भी कहा कि प्लेसमेंट प्रक्रिया की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि कंपनियां आईआईएम मुंबई के छात्रों की क्षमताओं को उच्च मूल्य देती हैं.
छात्रों को इन क्षेत्रों में मिला प्लेसमेंट
कंसल्टिंग एवं एडवाइजरी: मैकिन्से, बीसीजी, बेन एंड कंपनी जैसी शीर्ष फर्मों ने भाग लिया.
वित्तीय सेवाएं एवं निवेश बैंकिंग: गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां प्रमुख रहीं.
प्रौद्योगिकी और उत्पाद प्रबंधन: माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेज़ॅन जैसी कंपनियों ने विभिन्न भूमिकाओं की पेशकश की.
एफएमसीजी और रिटेल: हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैम्बल जैसी कंपनियों से प्रस्ताव मिले.
स्टार्टअप और ई-कॉमर्स: फ्लिपकार्ट, ज़ोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियों ने छात्रों को आकर्षक पैकेज दिए.