‘प्लेग महामारी’ से मचा था ‘त्राहिमाम’, तब भगवान श्रीकृष्ण ने कैसे बचाया?…

0
‘प्लेग महामारी’ से मचा था ‘त्राहिमाम’, तब भगवान श्रीकृष्ण ने कैसे बचाया?…
'प्लेग महामारी' से मचा था 'त्राहिमाम', तब भगवान श्रीकृष्ण ने कैसे बचाया? बिहार के इस गांव की कहानी

भगवान की भक्ति से दूर हुई ये भयंकर बीमारी

बिहार के बेगूसराय में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का विशेष महत्व है. बेगूसराय के तेघरा में कान्हा का जन्मदिन इसलिए भी खास तरीके से मनाया जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि प्रभु की भक्ति से यहां के लोगों को प्लेग जैसी घातक बीमारी से छुटकारा मिल पाया था. तबसे यहां हर साल श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में अलग ही जोश और उल्लास देखने को मिलता है. यहां इस बार के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तेघरा में 5 दिनों के लिए मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. जन्मोत्सव मेला छह किलोमीटर की परिधि में कुल 15 मंडप को बनाया गया है. इन मंडपों को बनाने के लिए मुंबई, दिल्ली, पटना, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों को यहां बुलाया गया.

भगवान श्री कृष्ण की दिव्य झांकी राधा-कृष्ण की रास लीला, महाभारत के पितामह भीष्म की बान शैया, नटखट कृष्ण को यशोदा मां के द्वारा ओखली मे बांधा हुआ सहित अन्य तरह की झांकी का चित्रण लेकर मूर्ति कारीगर मंडप में मूर्ति विराजमान करने को लेकर लगे हुए हैं.

भगवान की भक्ति का प्रभाव

तेघरा में 1927 नें प्लेग नामक भयंकर बीमारी से पूरे इलाके के लोगों का बुरा हाल था. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि इससे कैसे निपटें? उसी दौरान बंगाल से चैतन्य महाप्रभु अपने कुछ लोगों के साथ घूमते-घूमते तेघरा पहुंच गए. वहां उन्होंने लोगों को इस कष्ट से सूझते हुए देखा. लोगों को इस भीषण बीमारी से मुक्ति के लिए चैतन्य महाप्रभु ने एक उपाय बताया, उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और पूजा करने से सभी को इससे छुटकारा मिल जाएगा.

बस फिर गांववालों ने भगवान की शरण ले ली. ऐसा माना जाता है कि कुछ समय बाद गांव के सभी लोगों के प्लेग की बीमारी ठीक हो गई. तभी से तेरघा के लोगों का कृष्णा पर भरोसा बढ़ गया और वो हर साल उनके जन्मोत्सव को धूमधाम तरीके से मनाया जाने लगा. इस साल भी यहां मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें तरह-तरह के फूड स्टॉल, झूले भी लगाए गए हैं. यहां के मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

रिपोर्ट- बबलू/ बेगूसराय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, शिविर में 644 लोग लाभान्वित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| गृह युद्ध अथवा विश्व युद्ध को बहुत दिनों तक नहीं टाला जा…- भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…