बालिग- नाबालिग युवतियों को बाहर ले जाकर बेच देने का मंसूबा…- भारत संपर्क

0
बालिग- नाबालिग युवतियों को बाहर ले जाकर बेच देने का मंसूबा…- भारत संपर्क




बालिग- नाबालिग युवतियों को बाहर ले जाकर बेच देने का मंसूबा सजाने वाले एक और फरार आरोपी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार – S Bharat News























मानव तस्करी के फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं ।पुलिस ने अब बापूनगर तोरवा निवासी ऋषभ बेरिसाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आपको याद होगा कि 4 महीने पहले घर से बिना सूचना देकर निकली नाबालिक लड़कियों को बहला फुसला कर बदमाश विनय मलिक और रितिक कुमार दो नाबालिक और एक बालिक लड़की को अपने साथ स्टेशन के पास खंडहर नुमा एक मकान में बंद कर रखा था। उनका इरादा इन लड़कियों को बाहर लेकर बेचने का था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इधर विनय मलिक और रितिक कुमार के पकड़े जाने के बाद ऋषभ बेरिसाल फरार हो गया था ।पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने परिजनों से मिलने हेमू नगर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ऋषभ बेरीसाल को पकड़ लिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क| गर्मी में बनाकर खाएं ये 5 तरह की चटनी, सभी करेंगे जमकर तारीफ| खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन