गुना में रनवे पर क्रैश हुआ विमान, महिला पायलट गंभीर रूप से घायल | plane cra… – भारत संपर्क

0
गुना में रनवे पर क्रैश हुआ विमान, महिला पायलट गंभीर रूप से घायल | plane cra… – भारत संपर्क

गुना में रनवे पर क्रैश हुआ विमान.
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक विमान क्रैश होने की घटना सामने आई है. यह ट्रेनी विमान था, जो नीमच से सागर जा रहा था. हादसे में ट्रेनी महिला पायलट घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि विमान ने नीमच से सागर जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन गुना के पास विमान के इंजन में खराबी आ गई. इस वजह से महिला पायलट ने गुना एरोड्रम पर उतारने की परमिशन मांगी, लेकिन गुना हेलिपैड के रनवे पर उतरते समय विमान क्रैश हो गया.
विमान एक तालाब किनारे झाड़ियों में जा गिरा. हादसे में महिला पायलट नैंसी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, यह एक ट्रेनी विमान था. महिला पायलट नैंसी मिश्रा इसी विमान से फ्लाइंग की ट्रेनिंग ले रही थीं. बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने नीमच से सागर जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन शाम 4 बजे के आसपास उनके विमान के इंजन में खराबी आ गई.
लैंड करते समय झाड़ियों में गिरा विमान
इस पर महिला पायलट नैंसी मिश्रा ने तत्काल गुना एरोड्रम पर विमान को उतारने के लिए परमिशन मांगी. ATC से परमिशन मिलने के बाद उन्होंने विमान को रनवे पर लैंड कराया, लेकिन लैंड करते समय ही उनका विमान क्रैश हो गया और एक तालाब किनारे झाड़ियों में जा गिरा. आनन-फानन में गुना एरोड्रम पर मौजूद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पायलट नैंसी मिश्रा को विमान से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें

3 साल पहले भोपाल में क्रैश हुआ था ट्रेनी विमान
रेस्क्यू टीम ने एंबुलेंस की मदद से नैंसी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब मध्य प्रदेश में ट्रेनी विमान क्रैश होने की घटना हुई है. करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2021 को भी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था. तब उसमें सवार तीन पायलट भी घायल हुए थे. ये विमान भोपाल से गुना जा रहा था और तभी तकनीकी समस्या के कारण एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में विमान क्रैश हो गया था.
(रिपोर्ट- विजय योगी/गुना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क