NATO के गढ़ में घुसकर इजराइल को चोट पहुंचाने की प्लानिंग, इस देश को प्रयोगशाला बना… – भारत संपर्क

0
NATO के गढ़ में घुसकर इजराइल को चोट पहुंचाने की प्लानिंग, इस देश को प्रयोगशाला बना… – भारत संपर्क
NATO के गढ़ में घुसकर इजराइल को चोट पहुंचाने की प्लानिंग, इस देश को प्रयोगशाला बना रहा हमास

यायहा सिनवार

गाजा में ऑपरेशन के दौरान IDF को हमास का एक डॉक्यूमेंट मिला है जिसमें खुलासा हुआ है कि हमास तुर्की और दूसरे देशों के अंदर अपने सीक्रेट बेस खोलने का प्लान कर रहा है. IDF को मिले इस डाक्यूमेंट के बारे में ब्रिटेन के न्यूजपेपर द टाइम्स ने कई खुलासे किए हैं. द टाइम्स के मुताबिक, हमास पड़ोसी देशों में इजराइलियों और इजराइली संपत्तियों को निशाना बनाने के लिए इन बेसों का इस्तेमाल कर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, हमास तुर्की के साथ-साथ नाटो देशों में भी ऐसे बेस खोलने की तैयारी कर रहा है. इन बेसों का इस्तेमाल हमास दूसरे देश में मिलिट्री ऑपरेशन, हत्या, रणनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कर सकता है.

सीनियर लीडर के यहां मिला डॉक्यूमेंट

IDF के मुताबिक, उनको ये डॉक्यूमेंट गाजा में सीनियर हमास लीडर हमजा अबू शहानाब के घर से मिला है. शानाब के बारे में कहा जा रहा है कि ये हमास लीडर याहया सिनवार के ऑफिस का हेड है और गाजा में हमास की बड़ी जिम्मेदारी देखता है. इस डॉक्यूमेंट में हमास के तीन सालों के प्लान के बारे में बताया गया है, लेकिन द टाइम्स को इस प्लान के एक हिस्से की ही जानकारी मिल पाई है.

ये भी पढ़ें

विदेशी बेसों से हमास क्या करेगा

शनाब के घर से मिली तीन साल की योजना में कई देशों में सैन्य सेल और सेफ हाउस खोलने की तैयारी शामिल है. जिसे पता चलता है हमास विदेशों में भी हत्या, किडनैपिंग और हाईजैकिंग जैसी वरदात को अंजाम देने का सोच रहा है. दस्तावेज़ में मोसाद अधिकारियों और कमांडरों के साथ-साथ प्रभावशाली इजराइलियों को निशाना बनाने का जिक्र है.

तुर्की से हमास के संबंध

तुर्की और हमास संबंध किसी से छिपे नहीं है. तुर्की खुले तौर पर हमास का समर्थन करता है और उसे लिबरेशन ग्रुप कहता है. अंकारा में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में तुर्की राष्ट्रपति ने कहा था कि तुर्की के अस्पातालों में करीब एक हजार हमास के लड़ाकों का इलाज किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क