इनर व्हील क्लब ऑफ ट्रांस अरपा द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता…- भारत संपर्क


बिलासपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ ट्रांस अरपा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के संदेश के साथ राज किशोर नगर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई और कार्यक्रम ने एक सामाजिक चेतना अभियान का रूप लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की कड़ी को जोड़ते हुए एक पौधा अपनी मां के नाम पर रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जब वृक्षारोपण किसी प्रियजन के नाम पर किया जाता है, तो यह केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं रह जाता, बल्कि उसमें भावनात्मक जुड़ाव भी समाहित हो जाता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक और सामाजिक ज़िम्मेदारी की भावना को भी बल दिया।

श्री शुक्ला ने बिलासपुर की स्वच्छता रैंकिंग की सराहना करते हुए कहा कि आज बिलासपुर पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल कर चुका है, और इसका असली श्रेय उन सफाई मित्रों को जाता है जो प्रतिदिन शहर की स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया और समाज से अपील की कि ऐसे जमीनी योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का भाव रखें। विधायक ने इनर व्हील क्लब द्वारा संचालित सेवा कार्यक्रमों जैसे गरीबों की सहायता, सामूहिक विवाह आदि की भी सराहना की और आश्वस्त किया कि ऐसे हर जनकल्याणकारी प्रयास में वे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बिलासपुर नगर निगम के सभापति विनोद सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि समाजहित में होने वाले ऐसे सभी आयोजनों को उनका और उनकी टीम का पूर्ण समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी इनर व्हील क्लब के हर सामाजिक प्रयास में सहयोग के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से डॉ. देवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बताया कि वे ‘ऑक्सीजन’ अभियान के अंतर्गत अब तक 5000 से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं। उन्होंने इनर व्हील क्लब की इस पर्यावरणीय पहल की सराहना की और ऐसे प्रयासों को लगातार प्रोत्साहित करने की बात कही।
राज किशोर नगर वार्ड के पार्षद प्रीतेश सोनी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को सार्थकता प्रदान की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने आसपास हरियाली लाने में योगदान दें। कार्यक्रम में श्री रमेश राव, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री बिजू विजय, श्री अप्पा राव सहित मोहल्ले के अनेक नागरिकों की सहभागिता ने आयोजन को जनअभियान का स्वरूप प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन ऋचा जायसवाल ने प्रभावशाली ढंग से किया और संपूर्ण आयोजन क्लब अध्यक्ष नीता माहेश्वरी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। क्लब की सचिव ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपाली दुआ, और सक्रिय सदस्य सुश्मीत कौर, अर्चना केडिया, डॉ. अनुभूति प्रजापति, प्राची साव, रीमा गुप्ता, सुदिप्ता मुखोपाध्याय, नीलम जायसवाल तथा डॉ. सोनिया संदीप कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन की योजना से लेकर क्रियान्वयन तक हर स्तर पर सक्रिय योगदान दिया।
इस पूरे आयोजन के संयोजक डॉ. सुनील केडिया (अपोलो हॉस्पिटल) रहे, जिनके मार्गदर्शन और समर्पण ने कार्यक्रम को न केवल सफल बनाया बल्कि समाज के समक्ष पर्यावरण संरक्षण और सफाई मित्रों के सम्मान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को केंद्र में लाकर एक सशक्त सामाजिक संदेश भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों, अतिथियों और प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण जैसे प्रयासों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की और क्लब के प्रति आभार प्रकट किया।
Post Views: 11