न्यू राजस्व कालोनी के मकान का प्लास्टर गिरा- भारत संपर्क

0

न्यू राजस्व कालोनी के मकान का प्लास्टर गिरा

कोरबा। सरकारी कालोनियों के मकान बेहतर मेंटेनेंस नहीं होने से बदहाल होते जा रहे हैं। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ऐसे मकानों में निवासरत सरकारी कर्मचारी व उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। क्योंकि तेज बारिश होने पर छत व दीवार से सीपेज की वजह से घरों के अंदर जगह-जगह पानी टपकने लगा है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर कई घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसमें शहर के न्यू राजस्व कालोनी के मकान क्रमांक एनई-8 के छत से सीपेज की वजह से जहां अंदर पानी टपकने लगा तो इस दौरान छत से प्लास्टर भी गिर गया। जिससे परिवार में हडक़ंप मच गया।मकान में निवासरत परिवार ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए मकान में मरम्मत कार्य कराने की मांग की। परिवार के मुताबिक बारिश के दौरान आंगन का हिस्सा धंसने लगा है। कालोनी के ज्यादा मकानों की ऐसी ही स्थिति है।

राजस्व कालोनी के मकान का प्लास्टर गिरा

 

कोरबा। सरकारी कालोनियों के मकान बेहतर मेंटेनेंस नहीं होने से बदहाल होते जा रहे हैं। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ऐसे मकानों में निवासरत सरकारी कर्मचारी व उनके परिजन काफी परेशान हो रहे हैं। क्योंकि तेज बारिश होने पर छत व दीवार से सीपेज की वजह से घरों के अंदर जगह-जगह पानी टपकने लगा है। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर कई घंटे तक तेज बारिश हुई। जिसमें शहर के न्यू राजस्व कालोनी के मकान क्रमांक एनई-8 के छत से सीपेज की वजह से जहां अंदर पानी टपकने लगा तो इस दौरान छत से प्लास्टर भी गिर गया। जिससे परिवार में हडक़ंप मच गया।मकान में निवासरत परिवार ने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए मकान में मरम्मत कार्य कराने की मांग की। परिवार के मुताबिक बारिश के दौरान आंगन का हिस्सा धंसने लगा है। कालोनी के ज्यादा मकानों की ऐसी ही स्थिति है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…| ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क