Live मैच में कोच बन गया खिलाड़ी, दी कैच पकड़ने की ट्रेनिंग, देखें Video | c… – भारत संपर्क

कोलिन मुनरो ने किया दिल जीतने वाला काम. (PSL Twitter)
इस समय पाकिस्तान में टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है. इस लीग पर दुनिया भर की नजरें हैं. कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. चार मार्च को इस लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में इस्लामाबाद की टीम का एक खिलाड़ी बीच मैच में कोच बन गया. इस खिलाड़ी ने बीच मैच में कैच पकड़ने की ट्रेनिंग दी. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कोलिन मुनरो हैं. न्यूजीलैंड के मुनरो टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन मैच में अचानक ये खिलाड़ी कोच बन गया.
मुनरो की टीम पेशावर की टीम को हराने में सफल रही. इस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 196 रन बनाए. इसके बाद पेशावर की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. इस्लामाबाद ने ये मैच 29 रनों से अपने नाम किया.
कोच बने मुनरो
इस मैच में इस्लामाबाद की टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब मुनरो कोच की भूमिका में आ गए. दरअसल, पेशावर के एक बल्लेबाज ने फाइन लेग पर शॉट खेला जो छक्का था. गेंद सीधा बॉल बॉय के हाथों में चली गई. लेकिन ये बॉल बॉय कैच नहीं पकड़ पाया. इसके बाद वह बच्चा निराश हो गया और फिर मुनरो ने उसे गले लगा लिया. इसके बाद मुनरो इस बच्चे के कोच बन गए और उसे कैच लेना सिखाया. कुछ देर बाद इस बच्चे के पास दोबारा गेंद आई और तब ये बच्चा कैच पकड़ने में सफल रहा. कैच पकड़ने के बाद ये बॉल बॉय काफी खुश था और फिर मुनरो ने इस बच्चे को गले लगा लिया.
WATCHING ON LOOP ❤️❤️❤️#HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/ZZqvZJYtKS
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 5, 2024
ऐसा रहा मैच
जहां तक मैच की बात है तो इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने 51 गेंदों पर 80 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और छह छक्के मारे. अग सलमान ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. जॉर्डन कॉक्स 20 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाने में सफल रहे. आजम खान ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्के मारे.