गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे खिलाड़ी? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा… – भारत संपर्क

0
गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे खिलाड़ी? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान. (Photo: PTI)
राहुल द्रविड़ के रहते हुए भारतीय टीम बहुत ही सुनहरे दिन देखे. रोहित और द्रविड़ की जोड़ी के रहते हुए टीम इंडिया ने WTC और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और अंत में टी20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ कार्यकाल खत्म किया. इसके बाद जब गौतम गंभीर ने उनकी जगह ली. गंभीर को आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनके आने के बाद से भी भारतीय क्रिकेट टीम के बुरे दिन शुरू हो गए. श्रीलंका दौरे पर शुरु हुई रोहित-गंभीर की जोड़ी पिछले 3 महीने में हार के कई ने रिकॉर्ड बना चुकी है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या टीम इंडिया के खिलाड़ी गंभीर की ओर से कोई कमी है या फिर खिलाड़ी तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं. रोहित ने खुद इसका खुलासा कर दिया है.
गंभीर को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
मुंबई टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. इस दौरान उनसे गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ को लेकर सवाल किया गया. भारतीय कप्तान से पूछा गया कि गंभीर के कोचिंग का स्टाफ काम अब तक कैसा रहा है. इस पर रोहित ने अपने हेड कोच का बचाव किया.
हार की जिम्मेदारी खुद पर और साथी खिलाड़ियों पर डाली. रोहित ने कहा कि ‘कोचिंग स्टाफ अभी तक बहुत ही बढ़िया रहा है. अभी उन्हें आए हुए कुछ ही समय हुए हैं. इसलिए जज करना ठीक नहीं है. ये खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह उनकी सोच के साथ तालमेल बैठाएं और टीम के हक में रिजल्ट दें.’
ये भी पढ़ें

रोहित-गंभीर की जोड़ी का कैसा रहा प्रदर्शन?
रोहित और गंभीर की जोड़ी अगस्त में श्रीलंका दौरे से हुई थी, जहां भारतीय टीम ने वनडे सीरीज खेली थी. टीम इंडिया 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी थी. इस सीरीज के तीनों मैचों में टीम इंडिया ऑल आउट हुई थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था, जब टीम इंडिया वनडे सीरीज के सभी मैचों में ऑल आउट हुई. वहीं पिछले 45 साल में भारतीय टीम पहली बार किसी वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.
श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी. एक मैच टाई रहा था. फिर दोनों ने बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराया. फिर बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल के बाद घरेलू टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं पुणे टेस्ट हारने के बाद 12 साल बाद घरेलू सीरीज गंवाई और मुंबई में हारकर 24 साल बाद घर पर क्लीन स्वीन होना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क