Please चाय बना दो…पत्नी ने किया इनकार, पति ने गुस्से में खा लिया जहर, मौत…

0
Please चाय बना दो…पत्नी ने किया इनकार, पति ने गुस्से में खा लिया जहर, मौत…
Please चाय बना दो...पत्नी ने किया इनकार, पति ने गुस्से में खा लिया जहर, मौत

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के भोजपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पति ने अपनी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में पति ने जहर खा लिया. युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव की है. यहां 38 वर्षीय राज कुमार साह की पत्नी सुषमा देवी अस्पताल में भर्ती मां को देखने गई थी. फिर राज कुमार भी सास को देखने अस्पताल पहुंचा. यहां उसने अपनी पत्नी से चाय बनाने की इच्छा जाहिर करने लगा. पत्नी ने चाय बनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह वहां से गुस्से में घर चला गया. फिर उसने जहर खा लिया.

देवर ने महिला को बताया

राज के अस्पताल से जाने के कुछ समय बाद सुषमा के देवर ने फोन कर बताया कि भाभी भैया ने जहर खा लिया है. यह सुनते ही सुषमा घर पहुंची और उसे आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया. युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.

युवक की मौत से मचा कोहराम

युवक की मृत्यु के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी खुद को कोस रही थी. वह बार-बार कह रही थी कि उसने चाय क्यों नहीं पति को बनाकर दी. पत्नी ने कहा कि उसे बिल्कुल नहीं लगा कि पति ऐसा कदम उठा लेंगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से गांव में सन्नाटा है. युवती के मायकेवाले भी सूचना मिलते ही उसके ससुराल पहुंचे. घरवाले सदमें में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क| कर्व्ड डिस्प्ले वाला Infinix Note 50s 5G+ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे AI… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए छत्तीसगढ़ मलखंब टीम का चयन…- भारत संपर्क| पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर मामले में कांग्रेस की 24 को न्याय यात्रा — भारत संपर्क