PM मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखा जाएगा CM मोहन याद… – भारत संपर्क

राखी बंधवाते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय महिलाएं शुरू से ही अपना शौर्य और पराक्रम दिखाती रही हैं. भारत का इतिहास वीरांगनाओं के साहस से भरा है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बदलते दौर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं. इस क्रम में भारत की संसद और विधानसभा में एक तिहाई स्थान पर महिलाओं के निर्वाचन के प्रावधान के प्रयास ऐतिहासिक होंगे. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले दो-तीन वर्ष में देश में महिला कल्याण और महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का 500वां वर्ष चल रहा है. आज की युवा पीढ़ी को उनके शौर्य के बारे में जानकारी होना चाहिए. मध्यप्रदेश की बेटी रानी दुर्गावती ने अपने शासन काल में 51 लड़ाईयां लड़ीं. रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना को पूरी वीरता के साथ तीन बार पराजित किया. मुख्यमंत्री ने झांसी की रानी की वीरता का भी उल्लेख किया. उन्होंने देवी अहिल्या बाई के शासन व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों सोमनाथ, उज्जैन, बनारस में विशाल मंदिरों का निर्माण कराया. उनकी धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा को पूरे सम्मान के साथ याद किया जाता है.
बेटियों ने हर क्षेत्र में किया प्रदर्शन-सीएम
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. प्रतिभाशाली बेटियों ने देश और दुनियां में मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया है. राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे देश की महान महिला विभूतियों से प्रेरणा लें. उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें. हमारी संस्कृति को दुनिया में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पहचाना जाता है.
19 लाख छात्राओं को ट्रांसफर की गई राशि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर समग्र शिक्षा के तहत सैनिटेशन एवं हाइजीन योजना में 19 लाख छात्राओं को 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की. इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है. इस वर्ष योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए यह राशि अंतरित की गई है. योजना में प्रति छात्रा को एक वर्ष के लिए 300 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है.
मुख्यमंत्री को छात्राओं ने बांधी राखी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को छात्राओं द्वारा “विशाल राखी” भेंट की गई. इसके बाद छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी. डॉ. यादव ने छात्राओं को उपहार भेंट किए. मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली-2024 और राष्ट्रीय सेवा योजना में मध्यप्रदेश का नेतृत्व करने वाली छात्राओं, महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में अव्वल रहने वाली छात्राओं का सम्मान किया. साथ ही यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जिन छात्राओं ने भागीदारी की, उनका भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मान किया. सम्मान की श्रृंखला में कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के विभिन्न संकायों में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं का भी सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने उन छात्राओं को भी सम्मानित किया जिन्होंने खेल गतिविधियों में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.