PM Kisan: इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 16वीं…- भारत संपर्क

0
PM Kisan: इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 16वीं…- भारत संपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के किसानों को यवतमाल महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त की राशि 28 फरवरी को जारी की जायेगी, जिसका प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। इस दिवस को पीएम-किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय में तथा जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़, भाटापारा में यह कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिसमें जिले के अधिकाधिक लाभार्थी कृषकों, कृषक मित्रों, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। उप संचालक कृषि श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने सभी कृषक बन्धुओं से अपील किया है कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय में 28 फरवरी को उपस्थित होकर पीएम-किसान उत्सव दिवस के वेबकास्ट प्रसारण में सहभागी बने।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भारत सरकार द्वारा पात्र कृषि भूमि धारक पंजीकृत कृषकों को प्रति वर्ष 3 किस्त में कुल राशि रू. 6000/- उनके आधार लिंक एवं डीबीटी एक्टिव, चालू बैंक खातें में अंतरित की जाती है। जिन कृषकों का ईकेवाईसी,आधार सीडिंग एवं लैंड सीडिंग कार्य पूर्ण है। उनके बैंक खातें में किस्त की राशि अंतरित होता है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 62115 कृषकों के बैंक खातें में राशि 1699.22 लाख अंतरित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क