पीएम मोदी भी हुए वैभव सूर्यवंशी के कायल, IPL में विस्फोटक बैटिंग देख ऐसे की… – भारत संपर्क

0
पीएम मोदी भी हुए वैभव सूर्यवंशी के कायल, IPL में विस्फोटक बैटिंग देख ऐसे की… – भारत संपर्क

पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ. (Photo: PTI)
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपनी बैटिंग से सनसनी फैला दी है. महज 14 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया था. वो इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर भी हो गए हैं. इस वक्त उनकी विस्फोटक बैटिंग की हर तरफ चर्चा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने खूब तारीफ की है.
सूर्यवंशी की तारीफ में क्या बोली पीएम मोदी?
बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग स्किल्स का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की वजह से वैभव को फायदा हुआ. अलग-अलग स्तर पर मुकाबला खेलने से उनकी बल्लेबाजी में निखार आया. वो लगातार महेनत करते रहे, जिसका फल उन्हें मिला. इसी के बदौलत वो आईपीएल जैसे बड़े मंच पर और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने में सफल हुए.

#WATCH | PM Modi virtually addresses the inauguration event of Khelo India Youth Games in Bihar’s Patna.
PM Modi says, “We all have seen the outstanding performance of the son of Bihar, Vaibhav Suryavanshi, in IPL. Vaiabhav has created such a big record at this young age. Behind pic.twitter.com/XnBSDoIyvl
— ANI (@ANI) May 4, 2025

पीएम मोदी ने कहा, “अभी हमने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा. इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया. उनके प्रदर्शन इस अच्छे खेल के पीछे कड़ी मेहनत तो है ही. अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए उन्होंने अलग-अलग स्तर पर कई मैच खेले हैं. जितना ज्यादा खेलोगे, उतना ही निखर कर सामने आओगे. ज्यादा से ज्यादा मैच और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*विधायक गोमती साय ने संवेदनशीलता के साथ परिजनों के निवदेन पर मुंबई से एयर…- भारत संपर्क| भगवान चित्रगुप्त न्याय और कर्म के देवता हैं और उनका संदेश साफ है—जो जैसा करेगा, वैसा फल पाएगा -… – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिलाएं करें ये 5 आसान योगासन, पीरियड्स के दर्द से मिलेगी राहत| जमीन पर लेटकर रोने लग गया डायरेक्टर…जब अजय देवगन ने सुनाया ऐसा किस्सा – भारत संपर्क| NEET UG परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, नोएडा STF ने तीन आरोपि… – भारत संपर्क