गांव गांव में महिलाएं उड़ाएं ड्रोन, पीएम मोदी ने बिल गेट्स…- भारत संपर्क
पीएम मोदी और बिल गेट्स् (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई से नई टेक्नोलॉजी काफी पसंद है. ऐसे में अगर उन्हें दुनिया के टेक मास्टर यानी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के साथ बात करने का मौका मिल जाए, तो वह अपनी दिल की बात कहने से कैसे रुक सकते हैं. ऐसा ही हुआ भी, जब हाल में बिल गेट्स भारत की यात्रा पर आए, तब पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर बिल गेट्स के साथ काफी ‘गप्पें’ मारीं.
अपने ‘मन की बात’ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि वह चाहते हैं कि गांव-देहात में देश की महिलाएं भैंस ना चराएं, ना ही दूध दुहाएं बल्कि वो ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें. उन्होंने इस दौरान ड्रोन दीदी का जिक्र भी किया.
ये भी पढ़ें
बच्चा पैदा होता है तो ‘आई’ भी बोलता है और ‘AI’ भी
बिल गेट्स के साथ एआई, डिजिटल पेमेंट और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट पर अपनी बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि आज जब बच्चा पैदा होता है, तो वह ‘आई’ (मां) भी बोलता है और एआई भी बोलता है. अपनी इसी बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स को ‘नमो ऐप’ पर एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को भी दिखाया.
पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि वह नमो ऐप पर जाकर अपनी सेल्फी क्लिक करें. इसकी बदौलत वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पुरानी सारी फोटो को एक ही जगह पर देख सकते हैं.
‘देश की महिलाएं भैंस ना चराएं, ड्रोन उड़ाएं’
बिल गेट्स ने जब कहा कि टेक्नोलॉजी सबके लिए उपलब्ध होनी चाहिए. तब पीएम मोदी ने कहा कि गांव में भैंस को चराएंगी, गाय को चराएगी और दूध दुहेएगी. मैं उनके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं. आज जब मैं ‘ड्रोन दीदी’ से बातचीत करता हूं, तो वह इतनी खुश हैं और कहती हैं कि उन्हें साइकिल चलाना नहीं आता था, लेकिन आज ड्रोन चलाती हैं, पायलट बन गई हैं.
वीडियो के अंत में पीएम मोदी बिल गेट्स के साथ चाय पर चर्चा को एक बढ़िया अनुभव बताते हैं, साथ ही कहते हैं, उन्हें उनके साथ कई विषयों पर गप्पे मारने का मौका मिला. यहां देखें वीडियो…
#WATCH | COMING UP TOMORROW: “From AI to digital payments” Bill Gates and PM Modi interaction from the PM’s residence pic.twitter.com/4cn3MuSKrB
— ANI (@ANI) March 28, 2024