अगले महीने भारत आने वाले थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, मौत पर पीएम मोदी ने… – भारत संपर्क

0
अगले महीने भारत आने वाले थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, मौत पर पीएम मोदी ने… – भारत संपर्क
अगले महीने भारत आने वाले थे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, मौत पर पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

इब्राहिम रईसी और पीएम मोदी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई, जिसके बाद पूरा ईरान शोक में डूब गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अगले महीने भारत दौरा करने वाले थे, जिसको लेकर तैयारियां चल रही थीं. पिछले महीने भारत में ईरान के राजदूत राष्ट्रपति रईसी के भारत दौरे की जानकारी ने दी थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा. उनके साथ मेरी कई बैठकें हुई हैं. हाल ही में जनवरी 2024 में हुई थी. उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं.

हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए 17 घंटे चला ऑपरेशन

हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ-साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्वी अजरबैजान के इमाम मोहम्मद अली आले-हाशेम सहित नौ लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है. रईसी ईरान-अजरबैजान सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद ईरान के उत्तर-पश्चिम में तबरीज शहर की ओर जा रहे थे. इस बीच खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और वह एक पहाड़ी पर जाकर क्रैश हो गया.

राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना मिलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया और बचाव दल तुरंत निर्दिष्ट स्थान पर गए, लेकिन हेलिकॉप्टर का कोई सुराग नहीं मिला. हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए करीब 17 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया. खोयलर से केलेम मार्ग पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा. इसी बीच रेस्क्यू टीम को पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर के ब्लेड दिखाई दिए, जिसके बाद रेस्क्यू टीम रवाना हुई. ईरानी रेड क्रिसेंट प्रमुख ने बताया था कि रेस्क्यू टीमों की ओर से लिए गए वीडियो देखने के बाद साइट पर जीवित बचे लोगों का कोई संकेत नहीं मिला. हेलिकॉप्टर का पूरा केबिन क्षतिग्रस्त हो गया था और जल गया था.

ईरान का अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया, ‘राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की शहादत पर सरकारी कैबिनेट ने तत्काल बैठक बुलाई है.’ ईरानी संविधान कहता है कि राष्ट्रपति की मौत की स्थिति में सर्वोच्च नेता की मंजूरी के साथ उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति की शक्तियां दी जाएंगी. उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क