पीएम मोदी ने मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच तीसरी और चौथी रेल…- भारत संपर्क

पीएम मोदी ने मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन की रखी आधारशिला, 12 किलोमीटर ट्रैक निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 168 करोड़ रुपए
कोरबा। बिलासपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का शिलान्यास किया। जिले में स्थित मड़वारानी- सरगबुंदिया के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन की लंबाई 12 किलोमीटर है। इस कार्य की अनुमानित लागत 168 करोड़ रुपए है। रेलवे ने बताया कि तीसरी और चौथी लाइन के बन जाने के बाद यात्री और माल परिवहन की क्षमता में वृद्धि होगी। एसईसीएल की खदानों से कोयले की आपूर्ति में इजाफा होगा। जिले की खदानों से एसईसीएल का सर्वाधिक कोयला उत्पादन होता है। कोयला की आपूर्ति विभिन्न पावर संयंत्रों को किया जाता है। सर्वाधिक कोयला आपूर्ति रेलवे के माध्यम से की जाती है। इसके लिए एसईसीएल ने फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी पर जोर दिया है। एफएमसी के माध्यम से कोयला लदान में इजाफा हुआ है। कोयला लोडिंग में तेजी आई है। अब कोयला आपूर्ति के लिए दो नई लाइन मिलेगी। इसके अलावा नई रेल लाइन परियोजनाएं ट्रेन संचालन क्षमता को बढ़ाएंगी। जिससे ट्रेनों की समयबद्धता आवाजाही सुनिश्चित होगी। औद्योगिक रेलवे मार्ग के उन्नयन से कोयला, इस्पात और अन्य सामानों का परिवहन तेज और किफायती होगा। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेलवे में कई और सौगातों का शुभारंभ किया है। साल दर साल जिले की कोयला खदानों से उत्पादन बढ़ रहा है। गेवरा खदान को 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन की अनुमति मिल चुकी है। एसईसीएल कुसमुंडा खदान भी 70प्लस उत्पादन के लिए तैयार हो रहा है। ऐसे में उत्पादन बढ़ेगा तो लदान भी बढ़ाना होगा। तीसरी और चौथी लाइन के कार्य पूर्ण हो जाने से निर्बाध रूप से कोयला परिवहन को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर में 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी। चार महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को राष्ट: को समर्पित किया। जिनकी कुल लागत 2695 करोड़ है। उन्होंने अभनपुर-रायपुर के बीच मेमू ट्रेन सेवा का वर्चुवल शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने खरसिया झाराडीह पांचवी लाइन, निपनिया-भाठापारा-हथबंद चौथी लाइन, दाधापारा-बिल्हा-दगौरी चौथी लाइन, राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी लाइन व करगीरोड-सलखा रोड तीसरी लाइन की आधारशिला रखी।