उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख | ujjain ma… – भारत संपर्क

0
उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख | ujjain ma… – भारत संपर्क

Image Credit source: PTI Photo
मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में हुए भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया. दरअसल सोमवार के दिन यानि 25 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जा रही है. इसी बीच उज्जैन महाकाल मंदिर में एक भयानक हादसा हुआ. मंदिर में आरती के दौरान आग लग गई, हादसे में मुख्य पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट शेयर कर पीड़ितों के जल्द बेहतर होने की कामना की साथ ही राज्य सरकार से पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा. पीएम ने कहा उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा है.
सीएम ने की पीड़ितों से मुलाकात
इस भयानक हादसे के दौरान मंदिर में राज्य के सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मौजूद थे. मुख्य पुजारी समेत 13 लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. सीएम मोहन यादव महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से मिलने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचें जहां उन्होनें पीड़ितों का हाल चाल जाना साथ ही डॉक्टरों से चर्चा भी की. इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे.

उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 25, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने किया फोन
गृह मंत्री अमित शाह ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुए हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उनकी घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से फोन पर बात हुई. अमित शाह ने पोस्ट शेयर कर लिखा श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से बात कर जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता और उपचार उपलब्ध करवा रहा है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से बात कर जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 25, 2024

कैसे हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में सोमवार की सुबह होली के अवसर पर हो रही भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया. आरती के दौरान मंदिर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. उसी समय गुलाल उड़ाते ही आग लग गई. इस आग में मुख्य पुजारी समेत 13 लोग झुलसे. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस हादसे पर जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह के अंदर कपूर की आग भभक गई थी. कलेक्टर ने जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सब खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क