दुबई में पीएम मोदी, गरीबी दूर करने और गुड गवर्नेंस जैसी इन…- भारत संपर्क

0
दुबई में पीएम मोदी, गरीबी दूर करने और गुड गवर्नेंस जैसी इन…- भारत संपर्क
दुबई में पीएम मोदी, गरीबी दूर करने और गुड गवर्नेंस जैसी इन बातों पर दिया जोर

World Governments Summit Dubai Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के यूएई दौरे पर हैं. इस दौरान UAE के वर्ल्ड गवर्नेंस समिट को संबोधित करते हुए पीएम ने बताया कि भारत पिछले दस साल में कैसे बदला… उन्होंने बताया कि पिछले दस साल में उनकी सरकार ने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. आज भारत के 130 करोड़ नागरिकों के पास अपनी-अपनी डिजिटल आईडेंटिटी है. डायरेक्ट वेनिफिट के माध्यम से 4 मिलियन लोगों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किये हैं. इसके अलावा भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार को निवेश बिजली व्यापार और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 10 समझौतों पर साइन भी किए हैं.

ये दस डील हुई साइन

  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई के बीच हर क्षेत्र में करीबी साझेदारी रही है और दोनों पक्षों के बीच डिजिटल पेमेंट सिस्टम के जुड़ने से फिनटेक में एक नए युग की शुरुआत होगी और द्विपक्षीय निवेश संधि का दीर्घकालिक प्रभाव होगा. विद्युत इंटरकनेक्शन और व्यापार में सहयोग पर एक नया समझौता ज्ञापन (एमओयू) ऊर्जा सुरक्षा सहित ऊर्जा में सहयोग के नए क्षेत्र खोलेगा.
  • इलेक्ट्रिकल इंटरकनेक्शन और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन: यह ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा व्यापार सहित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों को खोलता है.
  • भारत-पश्चिम एशिया आर्थिक गलियारे पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक अंतर सरकारी ढांचागत समझौता: यह इस मामले पर पिछली समझ और सहयोग पर आधारित होगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के सहयोग को बढ़ावा देगा.
  • डिजिटल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहयोग पर समझौता ज्ञापन: यह डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश सहयोग सहित व्यापक सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा और तकनीकी ज्ञान, कौशल और विशेषज्ञता को साझा करने की सुविधा भी प्रदान करेगा.
  • दोनों देशों के राष्ट्रीय अभिलेखागार के बीच सहयोग प्रोटोकॉल: यह प्रोटोकॉल अभिलेखीय सामग्री की बहाली और संरक्षण सहित इस क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग को आकार देगा.
  • विरासत और संग्रहालयों के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन: इससे दोनों देशों के बीच व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, जिसका उद्देश्य लोथल, गुजरात में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर में सहयोग करना है.
  • त्वरित भुगतान प्लेटफार्मों यूपीआई (भारत) और एएएनआई (यूएई) को आपस में जोड़ने के बारे में समझौता: इससे दोनों देशों के बीच सीमा पार लेनदेन की निर्बाध सुविधा मिलेगी. यह माननीय प्रधानमंत्री की अबू धाबी यात्रा के दौरान पिछले साल जुलाई में हस्ताक्षरित इंटरलिंकिंग भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम पर समझौता ज्ञापन का परिणाम है.
  • घरेलू डेबिट/क्रेडिट कार्डों रुपे (भारत) और जयवान (यूएई) को आपस में जोड़ने पर समझौता: वित्तीय क्षेत्र में सहयोग कायम करने में एक महत्वपूर्ण कदम, इससे पूरे संयुक्त अरब अमीरात में रुपे की सार्वभौमिक स्वीकृति बढ़ेगी.

मैक्सिमम गवर्नेंस नीति

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की नीति है मिनिमन गवर्नेमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस. हमने इसी नीति को जमीनी स्तर पर बढ़ाया. हमारी कोशिश है कि एंटरप्राइज और एनर्जी दोनों को बढ़ाएं. हमने लोगों की भागीदारी को प्रमुखता दी. किसी भी सरकार के समय की कोई भी योजना हो, हमने उनको जनता के हित में आगे बढ़ाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री चक्रधर बालिका सदन में डांडिया प्रशिक्षण आरंभ, इनर व्हील क्लब रायगढ़ स्टील सिटी … – भारत संपर्क न्यूज़ …| संजय मिश्रा ने पिता की मौत के बाद छोड़ दिया था मुंबई, ऋषिकेश जाकर ढाबे पर करने… – भारत संपर्क| पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक ही दिन में चित करने का मौका, सुपर संडे में दिखेग… – भारत संपर्क| जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क