कतर में अमीर शेख से मिले प्रधानमंत्री मोदी, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर हुई चर्चा | MP… – भारत संपर्क

0
कतर में अमीर शेख से मिले प्रधानमंत्री मोदी, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर हुई चर्चा | MP… – भारत संपर्क
कतर में अमीर शेख से मिले प्रधानमंत्री मोदी, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर हुई चर्चा

कतर के अमीर शेख से वार्ता करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है मेरी कतर यात्रा से भारत-कतर की मित्रता को मजबूती मिली है. इसी के साथ उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत के लिए कतरवासियों का आभार जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी कतर यात्रा दोनों देशों की दोस्ती का एक नया अध्याय लिखेगी. उन्होंने कहा कि भारत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से जुड़े प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर है.

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए कतर सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि कतर ने जिस तरह से भारतीय समुदाय का समर्थन किया, वह प्रशंसनीय है. गुरुवार की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को भारत आने का न्योता दिया है. इस दौरान दोनों देशों में कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

पहले 2016 में कतर गये थे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा थी. इससे पहले उन्होंने साल 2016 के जून में कतर की यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार को हुई दोनों देशों की बैठक में क्षेत्रीय के साथ साथ वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया है. इस दौरान पश्चिम एशिया के मौजूदा परिदृष्य को लेकर भी वार्ता हुई और शांति बहाली को लेकर विमर्श हुआ.

‘कॉप 28’ के दौरान अमीर से हुई थी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से ‘कॉप 28’ के दौरान मिले थे. उन दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी. साल 2008 में प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने कतर की यात्रा की थी उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 और उसके बाद साल 2024 में उनकी यह दूसरी कतर यात्रा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…