आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 6700 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात – भारत संपर्क

0
आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 6700 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात – भारत संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज वाराणसी के अपने दौरे के दौरान देशभर में 6700 करोड़ रुपए की कई एयरपोर्ट परियोजनाओं समेत अनेक विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बता दें प्रधानमंत्री दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. पीएम मोदी जब एयरपोर्ट से बाहर आएंगे तो बीजेपी कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करके और ढोल, डमरू और शंख बजाकर उनका भव्य स्वागत करेंगे. इसके बाद वाजिदपुर तिराहा और अतुलानंद तिराहा पर भी उस क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत करेंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत, करीब एक बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग छह बजे काशी से रवाना हो जाएंगे.
करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
दरअसल पीएम मोदी बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आरजे शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के मौके पर कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी मौजूद रहेंगे. श्रीकांची कामकोटि पीठम के संत-महंत और उनकी परंपरा से जुड़े एक हज़ार से अधिक लोग मौजूद रहेंगे.
देश भर में एयरपोर्ट परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार और नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे, जिसकी कुल लागत लगभग 2,870 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा पीएम मोदी आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से, दरभंगा एयरपोर्ट पर लगभग 910 करोड़ रुपये की लागत से और बागडोगरा एयरपोर्ट पर लगभग 1,550 करोड़ रुपये की लागत से नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी रीवा, अंबिकापुर और सहारनपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का भी उद्घाटन करेंगे, जिनका निर्माण 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है. इससे इन एयरपोर्ट्स की संयुक्त रूप से यात्री क्षमता सालाना 2.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी.
अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण
अन्य परियोजनाओं के अलावा, पीएम मोदी खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी खेल परिसर के पुनर्विकास के चरण 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में एक अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण शामिल है, जिसमें एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, खिलाड़ियों के छात्रावास, खेल विज्ञान केंद्र, विभिन्न खेलों के लिए अभ्यास मैदान और इनडोर शूटिंग रेंज शामिल होंगे.
छात्रावास और सार्वजनिक मंडप का उद्घाटन
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी लालपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम में 100 बेड वाले बालिकाओं और बालकों के छात्रावास और सार्वजनिक मंडप का भी उद्घाटन करेंगे. वह सारनाथ में बौद्ध धर्म से संबंधित क्षेत्रों में पर्यटन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बयान में कहा गया कि पीएम मोदी बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों और पार्कों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क