Pm modis dream came true stock market reached 5 trillion…- भारत संपर्क

0
Pm modis dream came true stock market reached 5 trillion…- भारत संपर्क
पीएम मोदी का सपना हुआ साकार, 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा शेयर बाजार

देश का शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

भले ही देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर पर ना पहुंच सकी हो, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना शेयर बाजार ने जरूर पूरा कर दिया. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. वो भी ऐसे समय में जब विदेशी निवेशक शेयर बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बीच शेयर बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि एक ट्रिलियन डॉलर का इजाफा तो 6 महीने से भी कम समय में हुआ है. शेयर बाजार पहली बार 17 साल पहले एक ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप परखड़ा हुआ था. आइए इस सफर को आंकड़ों की भाषा में समझने की कोशिश करते हैं.

शेयर बाजार ने रचा ​इतिहास

मंगलवार को शेयर बाजार ने इतिहास रचा और बीएसई का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया. आंकड़ों पर बात करें तो बीएसई पर सभी लिस्टिड कंपनियों का ज्वाइंट मार्केट कैप मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 414.75 लाख करोड़ रुपए (5 ट्रिलियन डॉलर) पर पहुंच गया. खास बात तो ये है कि इस मार्केट कैप को 4 से 5 ट्रिलियन तक पहुंचने में 6 महीने से भी कम समय लगा. 29 नवंबार 2023 को बीएसई का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा था. उसके बाद 21 मई 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

इसका मतलब है कि एक ट्रिलियन डॉलर का सफर 6 महीने से भी कम समय में पूरा हुआ. ताज्जुब बात तो ये है कि बाजार के इतिहास में पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का इजाफा इतनी तेजी के साथ देखने को मिला. वास्तव में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में घरेलू निवेशकों की ओर से लगातार बूस्ट किया जा रहा है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार पैसा निकाला जा रहा है. मई के महीने में ही एफपीआई बाजार से 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल चुके हैं.

ट्रिलियन डॉलर का बाजार

ग्लोबल मैप पर देखें तो मौजूदा समय में भारत केवल हांगकांग, जापान, चीन और अमेरिका के बाजार के बाद पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है. 28 मई 2007 को भारत पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा. स्ट्रीट को अगले ट्रिलियन तक पहुंचने में 10 साल और लग गए. 2 ट्रिलियन डॉलर का मील का पत्थर 16 मई 2017 को आया. अगला मील का पत्थर इससे भी तेज था, 24 मई 2021 को चार वर्षों में ही शेयर बाजार 3 ट्रिलियन डॉलर के लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि चुनाव संबंधी अटकलों के बीच पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा है, लेकिन शेयर बाजार निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों से काफी राहत मिली है.

6 साल में डबल हो जाएगा बाजार

भारत को 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की उम्मीद है. अगर बात शेयर बाजार की करें तो पिछले 15-20 साल की हिस्ट्री और नई लिस्टिंग के रिटर्न को देखें तो साल 2030 तक बीएसई का मार्केट कैप 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अगले 6 साल में शेयर बाजार का मार्केट कैप डबल हो सकता है. भारत ग्लोबल लेवल पर कई देशों के लिए फेवरेट के तौर पर उभर रहा है. बाजार का बढ़ता साइज बड़े निवेशकों के लिए इसे नजरअंदाज करना असंभव बना रहा है. भारत में बाजार की गहराई भी पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है और 1 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाले शेयरों की संख्या लगभग दोगुनी होकर 500 हो गई है.

बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 53 अंक के नुकसान में रहा. एशिया तथा यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट आई. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 52.63 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 73,953.31 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,189.19 तक गया और नीचे में 73,762.37 अंक तक आया. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 18 नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 27.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,529.05 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 27 शेयर नुकसान में जबकि 23 लाभ में रहे. निफ्टी मौजूदा समय में अपने लाइफ टाइम हाई से करीब 250 अंक पीछे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क