पीएम मोदी की फेवरेट कंपनी को मिला 65,000 करोड़ का ऑर्डर,…- भारत संपर्क

0
पीएम मोदी की फेवरेट कंपनी को मिला 65,000 करोड़ का ऑर्डर,…- भारत संपर्क
पीएम मोदी की फेवरेट कंपनी को मिला 65,000 करोड़ का ऑर्डर, निवेशकों को बनाया करोड़पति

अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर 12 अप्रैल को बीएसई पर 3,652 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. यह तेजी रक्षा मंत्रालय द्वारा मेड इन इंडिया 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के चलते जारी टेंडर के बाद आई. मंत्रालय ने यह टेंडर 65 हजार करोड़ के करीब के जारी किए हैं. वैसे भी इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 84% से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.

पिछले साल संसद में पीएम मोदी ने इसी कंपनी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आप HAl, LIC जैसी सरकारी कंपनियों में पैसा लगा दीजिए. फिर देखिए कितना रिटर्न मिलता है. इन सभी कंपनियों का भविष्य बेहतर होने वाला है. आज ये दोनों कंपनियां बंपर रिटर्न बनाकर अपने निवेशकों को दे रही हैं.

अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर

बताया जा रहा है कि यह भारत सरकार द्वारा दिया गया स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से हाल ही में एचएएल को टेंडर जारी किया गया था और उन्हें इसका जवाब देने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है. यानी कंपनी तीन महीने के अंदर इस ऑर्डर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकती है.

ये भी पढ़ें

सरकारी अधिकारियों ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना को मिग-21, मिग-23 और मिग-27 के अपने बेड़े को बदलने में मदद करेगा, जिन्हें या तो चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया गया है या जल्द ही समाप्त किया जाना है. बता दें कि सरकार मेड इन इंडिया प्रोडक्ट के साथ स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है.

पीएम का है अधिक फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एचएएल के पुनरुद्धार पर जोर दे रहे हैं, जिसे उनकी सरकार के तहत सभी प्रकार के स्वदेशी लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ उनके लिए इंजन बनाने का ऑर्डर मिला है.

97 और एलसीए मार्क 1ए फाइटर जेट हासिल करने की योजना की घोषणा सबसे पहले वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने स्पेन की विदेशी धरती पर की थी, जब उन्होंने एएनआई को स्वदेशी लड़ाकू विमान ऑर्डर को बढ़ावा देने की मेगा योजनाओं के बारे में बताया था.

83 विमानों का था आखिरी ऑर्डर

एलसीए मार्क 1ए के लिए अंतिम ऑर्डर 83 विमानों के लिए था, और पहले विमान की डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में होने की उम्मीद है. एलसीए मार्क 1ए तेजस विमान का एडवांस वर्जन है. एलसीए मार्क 1ए विमान में वायु सेना को आपूर्ति किए जा रहे हैं शुरुआती 40 एलसीए की तुलना में अधिक एडवांस एवियोनिक्स और रडार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क