इजराइल में अल जजीरा के प्रसारण पर PM नेतन्याहू ने लगाई रोक, संसद में कानून पारित |… – भारत संपर्क

0
इजराइल में अल जजीरा के प्रसारण पर PM नेतन्याहू ने लगाई रोक, संसद में कानून पारित |… – भारत संपर्क
इजराइल में अल जजीरा के प्रसारण पर PM नेतन्याहू ने लगाई रोक, संसद में कानून पारित

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूज चैनल अल जजीरा के प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अल जजीरा को आतंकवादी चैनल बताया. उन्होंने कहा कि अब इजराइल में इसको प्रसारित नहीं किया जाएगा. बता दें कि सोमवार को संसद ने एक कानून पारित किया, जिसके बाद इस चैनल को बंद करने का फैसला लिया गया.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह अल जजीरा को तुरंत बंद कर देंगे. संसद में एक कानून पारित करने के बाद नेतन्याहू ने आतंकवादी चैनल को बंद करने की कसम खाई, जिससे देश के लिए अल जज़ीरा के प्रसारण को रोकने का रास्ता साफ हो गया.

इजराइल के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप

नेतन्याहू ने अल जजीरा पर इजराइली सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, 7 अक्टूबर के हमास हमलों में भाग लेने और इजराइल के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि आतंकवादी चैनल अल जज़ीरा अब इज़राइल से प्रसारित नहीं होगा. चैनल की गतिविधियों को रोकने के लिए नए कानून के तहत तुरंत कार्रवाई करना मेरा इरादा है.

ये भी पढ़ें

अल जजीरा के प्रसारण पर तत्काल रोक

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह समाचार चैनल अल जजीरा के प्रसारण पर तत्काल रोक लगा रहे हैं. संसद द्वारा सोमवार को एक कानून पारित करने के बाद नेतन्याहू ने आतंकी चैनल को बंद करने का संकल्प जताया. यह कानून पारित होने के बाद सरकार के लिए अल जजीरा का इजराइल में प्रसारण रोकने का रास्ता साफ हो गया.

नए कानून के तहत तुरंत कार्रवाई

नेतन्याहू ने अल जजीरा पर इजराइली सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, सात अक्टूबर के हमास हमलों में भाग लेने और इजराइल के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. नेतन्याहू ने कहा कि आतंकी चैनल अल जजीरा अब इजराइल में प्रसारित नहीं होगा. चैनल की गतिविधियों को रोकने के लिए नए कानून के तहत तुरंत कार्रवाई करना मेरा संकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…