ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल फोन बैन, क्रिएटिव वीडियो बनाकर PM ऋषि सुनक ने बताई वजह… – भारत संपर्क


ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक.
आज के समय में मोबाइल फोन हमारी लगभग हर जरूरत को पूरा करता है. बिना मोबाइल फोन के जिंदगी जीना बहुत मुश्किल सा हो गया है. लेकिन इसकी लत उससे भी ज्यादा खतरनाक है. बच्चों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना काफी आम है, जिसे देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसकी सराहना दूसरे देशों में भी हो रही है. दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्कूलों में मोबाइल फोन पर रोक लगा दी है.
इस बात का ऐलान प्रधानमंत्री ने बड़े ही अनोखे अंदाज से किया. ऋषि सुनक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ा ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने के दौरान उन्हें बार-बार फोन आता है, जिसकी वजह से काफी डिस्टरबेंस होता है. वह बार-बार फोन बजने से परेशान हो जाते हैं और फोन को साइड में रख देते हैं. फिर कहते हैं कि देखिए यह कितना निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें
We know how distracting mobile phones are in the classroom.
Today we help schools put an end to this. pic.twitter.com/ulV23CIbNe
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 19, 2024
कुछ स्कूलों ने पहले से लगाया है मोबाइल पर बैन
इस वीडियो के माध्यम से वह ऋषि सुनक ने यह दिखाने की कोशिश की है कि मोबाइल के कारण क्लासरूम में किस तरह से परेशानी हो रही है. पीएम ने अपने एक दूसरे में बयान में कहा है कि करीब एक तिहाई माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि फोन के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हुई है. हम जानते हैं कि मोबाइल फोन क्लास में ध्यान भटकाते हैं और स्कूलों में बदमाशी का कारण बनते हैं. कई स्कूलों ने पहले ही उन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे उनके छात्रों के लिए सीखने का सुरक्षित और बेहतर माहौल तैयार हुआ है. स्कूलों में मोबाइल बैन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. सुनक का कहना है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं.