पोड़ीबहार आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर- भारत संपर्क

पोड़ीबहार आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर
कोरबा। जिला प्रशासन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी जिले के कई क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बेहाल है। वार्ड क्रमांक 32 पोड़ीबहार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी यही हाल है। आंगनबाड़ी केंद्र का भवन काफी जर्जर है। केंद्र के भवन में चूहों द्वारा बड़े बड़े गढढे कर दिए गये है। जिससे चुहो के साथ सांप आने का भी खतरा बना रहता है, साथ ही भवन जर्जर हो चुका है। यहाँ बुनियादी सुविधाओं के नाम पर ना ही शौचालय की सुविधा है और ना ही बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त साधन है । ऐसी स्थिति में मासूम बच्चों को आंगनबाड़ी भवन में शिक्षित करना खतरनाक हो सकता है।