पाकिस्तान: रण का मैदान बना PoK, मुजफ्फराबाद में पुलिस पर पथराव | Pakistan occupied… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान: रण का मैदान बना PoK, मुजफ्फराबाद में पुलिस पर पथराव | Pakistan occupied… – भारत संपर्क
पाकिस्तान: रण का मैदान बना PoK, मुजफ्फराबाद में पुलिस पर पथराव

पीओके में हो रहे प्रदर्शन की तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुले और आम जनजीवन प्रभावित हुआ. इस दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. एक स्थानीय मीडिया की खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) के आह्वान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में कामकाज बंद रखने और चक्का जाम से जुड़ी इस हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे घरों और मस्जिदों में रह रहे लोग भी प्रभावित हुए.

इन इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शन

पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हटियन बाला में विरोध प्रदर्शन हुए. जेकेजेएसी ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों में रातभर की छापेमारी में अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था.

जेकेजेएएसी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि राज्य भर के लोग 11 मई को मुजफ्फराबाद की ओर मार्च निकालेंगे. सार्वजनिक कार्रवाई समिति बिजली बिल पर लगाए गए अन्यायपूर्ण करों का विरोध करने वाला एक प्रमुख अधिकार आंदोलन है. पिछले साल अगस्त में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.

सुरक्षाबलों की कंपनियां बढ़ाने की मांग

इस बीच, यह सामने आया है कि पीओके के मुख्य सचिव ने इस्लामाबाद में आंतरिक प्रभाग के सचिव को पत्र लिखकर 11 मई की हड़ताल के कारण सुरक्षा के लिए छह नागरिक सशस्त्र बल (सीएएफ) प्लाटून की मांग की है. तीन महीने के लिए अतिरिक्त सैनिकों का अनुरोध करते हुए, मुख्य सचिव दाऊद मुहम्मद बाराच ने 22 अप्रैल के अपने पत्र में कहा कि हमें 11 मई से शटडाउन और व्हील-जाम हड़ताल के आह्वान का सामना करना पड़ रहा है.

पूरे PoK में धारा 144 लागू

पत्र में कहा गया है कि उनका इरादा बाजारों को जबरन बंद करके और सार्वजनिक सेवा वितरण को बाधित करके कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा करने का है. सूत्रों ने कहा कि हड़ताल की आशंका में, सरकार ने पूरे पीओके में धारा 144 लागू कर दी थी और 10 और 11 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …