दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़। आज दिनांक 10 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में शहर के दुर्गा आयोजन समितियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने की। उन्होंने एक-एक कर सभी आयोजक समितियों से उनके कार्यक्रमों की जानकारी ली और माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।

आयोजन समिति प्रमुखों ने बताया कि शहर की अधिकांश समितियां पंचमी (26 सितंबर) से प्रतिमाएं स्थापित करेंगी। कई समितियों द्वारा कलश यात्रा और करमा नृत्य के साथ प्रतिमाओं को पंडालों तक लाने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि इस संबंध में यातायात पुलिस और संबंधित थाने को पूर्व सूचना दी जाए ताकि आवश्यक व्यवस्था की जा सके। पंडालों में अस्थायी कनेक्शन लेकर सुरक्षित बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, डस्टबीन रखने, भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर लगाने और सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न होने देने के निर्देश दिए गए। साथ ही समितियों को गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी संबंधित थानों में देने को कहा गया।

बैठक में सभी समितियों से नवरात्र पर मांस वितरण पर रोक लगाने के लिए आवेदन देने को कहा गया, जिस पर अधिकारियों ने उचित निर्णय लेना कहा गया । अधिकारियों ने आयोजकों को पंडालों में फूहड़ गीत न बजाने और रात्रि पंडालों की सुरक्षा में समिति के 2 सदस्यों को देखभाल के लिए रखने की सलाह दी। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि पंडाल का आकार इतना बड़ा न बनाया जाए कि यातायात बाधित हो और बाद में आकार छोटा करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, इसलिए यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग भी सुनिश्चित किए जाएं।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा विसर्जन के लिए विजयपुर और टुर्कुमुडा तालाब चिन्हित किए गए हैं। वहीं समितियों द्वारा अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था की मांग पर निगम ने विसर्जन पूर्व आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उत्तम प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, अमित शुक्ला, प्रशांत राव, नगर निगम से सुरेंद्र प्रताप, कुमार यादव, सूरज देवांगन सहित बड़ी संख्या में विभिन्न थाना क्षेत्रों की आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। शहर के हंडी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरारोड, हटरी चौक, दानीपारा, राजीव नगर, कैलाश नगर, राजीव नगर गली नंबर 3, रामभांठा, धोबी पारा, जोगीडिपा, इंदिरा नगर, इंदिरा नगर ज्ञान गंगा स्कूल के पीछे, गांजा चौक, कोष्टापारा, दरोगा पारा, एसपी बंगला के पीछे, गुजराती नवरात्रि, गांधीगंज, संजीवनी नर्सिंग होम, बुढ़ी माई दुर्गा उत्सव, आदर्श कला समिति जगन्नाथ मंदिर के पास, पुलिस लाइन गौशाला पारा वहीं थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी, जिंदल गेट, पतरापाली, जिंदल नगर, खैरपुर, गोरखा, भगवानपुर, कलमी, बालमगोड़ा, तारापुर, औंराभांठा, नंदेली कोसमनारा, धनागर, कुसमुरा, कोतरा तथा थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के- अंबेडकर चौक, पंजरी प्लांट, टीवी टावर, पहाड़ मंदिर, केलो विहार, चक्रधर नगर चौक, बोईर दादर चौक, बेलादुला, विजयपुर, कृष्ण वाटिका और जूटमिल थाना क्षेत्र के- गोगा मंदिर, कबीर चौक, लेबर कॉलोनी फटहामुडा, के आयोजक भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क