ठगराज अपना रहे नए हथकंडे, पुलिस ने किया अलर्ट, विद्याथियों…- भारत संपर्क

0



ठगराज अपना रहे नए हथकंडे, पुलिस ने किया अलर्ट, विद्याथियों को अंक बढ़ाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश

 

कोरबा। ठगों का गिरोह नए- नए हथकंडे अपना रहा है। अब विद्याथियों को अंक बढ़ाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहा है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। विशेषकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों से कहा है कि वे ‘परीक्षा में पास कराने’ या ‘अंक बढ़वाने’ के नाम पर आने वाले किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या ईमेल से सावधान रहें।
हाल ही में यह देखा गया है कि परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में मानसिक तनाव से जूझ रहे छात्रों एवं उनके पालकों को निशाना बनाकर कुछ साइबर अपराधी खुद को शिक्षा बोर्ड या स्कूल प्रबंधन का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। यह असामाजिक तत्व विद्यार्थियों को परीक्षा में पास कराने या अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर अभिभावकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि इस प्रकार की कोई प्रक्रिया न तो वैध है और न ही किसी अधिकृत माध्यम से संचालित की जाती है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज में किए गए दावों पर विश्वास न करें।
शिक्षा मंडल या किसी सरकारी संस्था की ओर से इस प्रकार की कोई सेवा नहीं दी जाती है। किसी भी संदिग्ध बातचीत, कॉल, या मैसेज का स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग आदि सुरक्षित रखें। ऐसी किसी भी ठगी की कोशिश की सूचना निकटतम थाना या साइबर सेल को दें।
बॉक्स
सावधानी ही सुरक्षा
0 किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज में किए गए दावों पर विश्वास न करें।
0 शिक्षा मंडल या किसी सरकारी संस्था की ओर से इस प्रकार की कोई सेवा नहीं दी जाती है।
0किसी भी संदिग्ध बातचीत, कॉल या मैसेज का स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग आदि सुरक्षित रखें।
0 ऐसी किसी भी ठगी की कोशिश की तुरंत सूचना निकटतम थाना या साइबर सेल को दें।

Loading






Previous articleकम कोयला उत्पादन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया जवाब तलब, एसईसीएल के प्रदर्शन से नाराज दिखे मंत्री रेड्डी
Next articleरामपुर विधायक के फर्जी लेटरपेड से निर्माण कार्य की मांग, कलेक्टर कार्यालय के आवाक जावक शाखा में पत्र जमा, विधायक प्रतिनिधि ने पुलिस से वाट्सअप में की शिकायत

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बालों और स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी नहीं वरदान से कम, इस तरह करें…| बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क| नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क