ठगराज अपना रहे नए हथकंडे, पुलिस ने किया अलर्ट, विद्याथियों…- भारत संपर्क

ठगराज अपना रहे नए हथकंडे, पुलिस ने किया अलर्ट, विद्याथियों को अंक बढ़ाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश
कोरबा। ठगों का गिरोह नए- नए हथकंडे अपना रहा है। अब विद्याथियों को अंक बढ़ाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रहा है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। विशेषकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों से कहा है कि वे ‘परीक्षा में पास कराने’ या ‘अंक बढ़वाने’ के नाम पर आने वाले किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या ईमेल से सावधान रहें।
हाल ही में यह देखा गया है कि परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में मानसिक तनाव से जूझ रहे छात्रों एवं उनके पालकों को निशाना बनाकर कुछ साइबर अपराधी खुद को शिक्षा बोर्ड या स्कूल प्रबंधन का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। यह असामाजिक तत्व विद्यार्थियों को परीक्षा में पास कराने या अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर अभिभावकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। कोरबा पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि इस प्रकार की कोई प्रक्रिया न तो वैध है और न ही किसी अधिकृत माध्यम से संचालित की जाती है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज में किए गए दावों पर विश्वास न करें।
शिक्षा मंडल या किसी सरकारी संस्था की ओर से इस प्रकार की कोई सेवा नहीं दी जाती है। किसी भी संदिग्ध बातचीत, कॉल, या मैसेज का स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग आदि सुरक्षित रखें। ऐसी किसी भी ठगी की कोशिश की सूचना निकटतम थाना या साइबर सेल को दें।
बॉक्स
सावधानी ही सुरक्षा
0 किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज में किए गए दावों पर विश्वास न करें।
0 शिक्षा मंडल या किसी सरकारी संस्था की ओर से इस प्रकार की कोई सेवा नहीं दी जाती है।
0किसी भी संदिग्ध बातचीत, कॉल या मैसेज का स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग आदि सुरक्षित रखें।
0 ऐसी किसी भी ठगी की कोशिश की तुरंत सूचना निकटतम थाना या साइबर सेल को दें।