त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, 26 वाहन जप्त – 18 बदमाशों पर…- भारत संपर्क

0
त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, 26 वाहन जप्त – 18 बदमाशों पर…- भारत संपर्क






बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” चलाया है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में पिकेट प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 26 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जप्त किए गए। वहीं क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क