नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन का फ्लैग…- भारत संपर्क
![नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन का फ्लैग…- भारत संपर्क नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन का फ्लैग…- भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa00058713248467772158956-1024x768.jpg?v=1739196789)
बिलासपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa00064472675123179399614-1024x768.jpg)
फ्लैग मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा, जिसमें 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और 50 से अधिक वाहन शामिल रहे। मार्च के दौरान आम जनता को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का संदेश दिया गया।
![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa00078432469423456224469-1024x768.jpg)
पुलिस बल की इस पहल से यह सुनिश्चित किया गया है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे निष्पक्ष मतदान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
ग्रामीण इलाकों में भी थाना-चौकियों के पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च आयोजित किया गया, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
Post Views: 2