पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने ढाबों की चेकिंग- भारत संपर्क

0

पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने ढाबों की चेकिंग

कोरबा। नेशनल हाईवे पर स्थित डुमरकछार से बगदेवा तक ढाबों की आकस्मिक चेकिंग पाली पुलिस द्वारा की गई। हाईवे पर स्थित अनिल ढाबा डुमरकछार, मन्?नू ढाबा डुमरकछार, नारायण ढाबा डुमरकछार, अनिल ढाबा पाली, विराज होटल, दिनेश गोस्वामी ढाबा पाली, बतरा ढाबा मुनगाडीह सहित अन्य ढाबों की सघन चेकिंग की गई। जहां किसी प्रकार की आपत्तिजनक नशे से संबंधित पदार्थ नहीं मिला। सभी ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी प्रकार के नशा संबंधी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। शराब पीना मना है का फ्लैग लगा हुआ होना चाहिए। वाहनों को सही ढंग से पार्किंग कराया जाए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सूचना तत्काल थाना एवं डायल-112 को दिया जाए। जांच के क्रम मे कुछ दिन पूर्व ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की गई थी। नारायण ढाबा, मनू ढाबा, अनिल ढाबा एवं गोस्वामी ढाबा को फूड लायसेंस न होने के कारण खाद्य अधिकारी द्वारा बंद कराया गया था। लायसेंस की प्रक्रिया तथा लायसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही ढाबा का संचालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। पुलिस ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली…- भारत संपर्क| पाकिस्तान: चकवाल में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल – भारत संपर्क