अनाचारी आरक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार- भारत संपर्क

0

अनाचारी आरक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। बुधवारी निवासी पुलिस आरक्षक विकास केशरवानी को गिरफ्तार पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस आरक्षक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के लगातार 8 सालों तक दैहिक शोषण किया था। इतना ही नहीं सगाई करने के साथ ही युवती के परिवार वालों से पैसे भी लिए थे,लेकिन वह शादी से मुकर गया। मामले की लिखित शिकायत एसपी से की गई थी,जिसके बाद पुलिस राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।आरक्षक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर किया अनाचार
आरोपी विकास कुमार केशरवानी (26 वर्ष) पिता स्व. पुरुषोतम केशरवानी मकान नंबर 18, वार्ड नंबर 21, बुधवारी बाजार का निवासी है। वह राजनांदगांव के डीआरजी कैंप में आरक्षक क्रमांक 901 के रूप में पदस्थ है। उसने सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र में निवासरत एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उससे शपथ पत्र के माध्यम से विवाह अनुबंध भी किया। पीड़िता का आरोप है कि 8वर्षों से उनके बीच संबंध रहा। इस उसने दो बार जबरदस्ती उसका गर्भपात भी कर दिया। अब उसे पल्ला झाड़ रहा है।मामले में पीड़िता ने कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से दैहिक शोषण, जबरिया गर्भपात कराने के संबंध में शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि सन 2016 में उसके पिता बाजार में गुपचुप एवं चाट का ठेला लगाकर उन लोगों का जीवनयापन करते थे। वह जब भी अपने पिता के चाट ठेले में पैसे लेने के लिए जाती थी तो विकास कुमार केसरवानी उसके आगे पीछे घूमता था तथा अपना मोबाइल नंबर कागज में लिखकर मुझे दिया था। उस समय वह नाबालिग थी उसकी उम्र साढ़े 17 साल थी। विकास कुमार केशरवानी उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर प्यार का नाटक करने लगा। इस बीच अनुबंध के तहत विवाह भी कर लिया। 8 साल संबंध रखने के बाद अब उसने पीड़िता को धोखा दिया है। मारपीट कर जबरदस्ती उसका गर्भपात कराया गया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस में नौकरी लगने के बाद से ही वह उसे धोखा देने के प्रायस में था। पीड़िता ने मामले में धोखा देने वाले आरक्षक पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के गिरफ्तारी कार्रवाई की गई है l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क