मोटर सायकल चोरों को पुलिस ने 4 दोपहिया के साथ पकड़ा, गिरफतार…- भारत संपर्क

0

मोटर सायकल चोरों को पुलिस ने 4 दोपहिया के साथ पकड़ा, गिरफतार कर बालको पुलिस ने भेजा जेल

कोरबा। बालको पुलिस ने बाइक चोर गिरोह की दो सदस्यों को पकड़ा है। जिनके पास से 4 दोपहिया जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में आकाश भिंगराज पिता सहदेव भिंगराज, 20 वर्ष, अजाद नगर बालको और राकेश बघेल उर्फ रक्का पिता स्व. सुखदेवानंद बघेल 21 वर्ष क्वा नंबर ए 596 बालको शामिल है। प्रार्थी विरेन्द्र कुमार खुंटे निवासी अम्बेडकर चौक के पास भदरापारा बालको का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालको कंपनी के अंतर्गत ठेका कंपनी एल एंड टी में हेल्पर के पद पर काम करता है। 21 अप्रैल को वह अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एडी 7882, को लेकर ड्यूटी हेतु बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रातः 08:30 बजे खडा करके हेन्डल लाक करके प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया। ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 06:20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। पेट्रोलिंग गस्त दौरान उक्त चोरी गये मोटर सायाकल में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पूछने पर आकाश भिंगराज बताया। उसके साथ साथ एक अन्य मोटर सायकल प्लेटिना में राकेश बघेल उर्फ रक्का नाम का लडका मिला। जिनसे उक्त गाडियों के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला। उक्त गाडियों के काजगात भी उनके पास नहीं थे, जो उक्त दोनों को तलब कर थाना लाया गया। जिनसे प्रातः समय स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मिलकर 03 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी को अलग अलग तारिखों में अलग अलग स्थान से चोरी करना बताया। जिनके पास से 3 मो.सा. एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया। दोनो आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क