Police Bharti 2024: 3,924 पदों के लिए 2.78 लाख से अधिक महिलाओं ने किए आवेदन, एक…

0
Police Bharti 2024: 3,924 पदों के लिए 2.78 लाख से अधिक महिलाओं ने किए आवेदन, एक…
Police Bharti 2024: 3,924 पदों के लिए 2.78 लाख से अधिक महिलाओं ने किए आवेदन, एक पोस्ट पर 71 दावेदार

महाराष्ट्र पुलिस में कुल 17,471 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल और ड्राइवर के कुल 17,471 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इनमें 30 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. महिलाओं के लिए कुल 3,924 पद हैं, जिनके सापेक्षा 3.5 लाख से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाली 1 लाख से अधिक महिला अभ्यर्थियों के पास उच्च शिक्षा की डिग्री है.

वहीं इस भर्ती में पोस्टिंग के लिए सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने मुंबई को चुना है. कांस्टेबल और ड्राइव के कुल 17,471 पदों पर भर्तियों के कुल 16,88,785 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया गया है. राज्य में पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर के कुल पदों में से 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. राज्य भर में महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 3924 पद हैं. इन पदों के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई है। इन पदों के लिए कुल 2,78,829 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

Police Bharti 2024: चल रही ग्राउंड परीक्षा

इस भर्ती के लिए मुंबई में 1257 पदों के लिए ग्राउंड परीक्षा चल रही है. लगभग 1.10 लाख महिला उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है. दो-तीन स्थानों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. एक अधिकारी ने बताया कि यहां अपेक्षाकृत अधिक आवेदन आए हैं, क्योंकि कई लोगों ने मुंबई को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है.

MAHA Police Bharti 2024: 1 सीट के 71 दावेदार

कुल 2,78,829 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस हिसाब से एक महिला सीट के कम से कम 71 दावेदार हैं. पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य के 66 केंद्रों में से 22 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें मुंबई रेलवे, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई, नासिक सिटी, छत्रपति संभाजी नगर सिटी, सोलापुर सिटी, अमरावती सिटी, पालघर, सांगली, नासिक ग्रामीण, अहमद नगर, धुले, जलगांव, छत्रपति संभाजी नगर ग्रामीण, बीड, जालना, यवतमाल, लातूर, वाशिम, भंडारा, वर्धा और पुणे शामिल हैं.

ये भी पढ़े- रेलवे में निकली 4 हजार से अधिक पदों पर जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद